बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, फागू चौहान और नीतीश कुमार ने जताया दुख - former Governor keshari nath tripathi

बिहार के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) और सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. 88 साल की उम्र में उन्होंने प्रयागराज में अंतिम सांस ली. कुछ दिन पहले ही उनको सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पातल में भर्ती कराया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन

By

Published : Jan 8, 2023, 1:28 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन (Former Governor Keshari Nath Tripathi passed away) हो गया. उनके निधन परराज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक लोकप्रिय राजनेता और कुशल प्रशासक थे. उन्होंने हमेशा संसदीय लोकतंत्र की मजबूती की बात की.

ये भी पढ़ें- अरुण जेटली की जयंती: CM नीतीश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बोले- 'उनसे थे व्यक्तिगत संबंध'

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दुख:सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 'पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन दु:खद. वे एक लोकप्रिय राजनेता एवं कुशल प्रशासक थे. उन्होंने हमेशा संसदीय लोकतंत्र की मजबूती की बात की. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.'

बिहार के राज्यपाल रहे थे त्रिपाठी: मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 नवम्बर 2014 से 15 अगस्त 2015 और 20 जून 2017 से 29 सितम्बर 2017 तक बिहार के राज्यपाल के अतिरिक्त प्रभार के रूप में केशरी नाथ त्रिपाठी ने अपना योगदान दिया था. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति और उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

नीतीश कुमार को शपथ दिलाते केशरी नाथ त्रिपाठी (फाइल)

नीतीश को दिलवायी थी सीएम पद की शपथ: बता दें कि साल 2017 में केशरी नाथ त्रिपाठी बंगाल के राज्यपाल थे और उनके पास बिहार का अतिरिक्त प्रभार था. उस समय बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. उसी दौरान नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनायी थी. तब केशरी नाथ त्रिपाठी ने कोलकाता से आकर पटना राजभवन में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details