पटना:पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई वृद्धि के चलते लोग परेशान हैं. बढ़ती महंगाई ने आर्थिक संकट का सामना कर रहे लोगों की जिंदगी और मुश्किल बना दी है. पेट्रोल के दाम बढ़ने से डिलीवरी बॉय का काम कर रहे लोगों की कमाई घट गई है. खाना पहुंचाने के बदले उन्हें पैसे पहले जितना ही मिल रहे हैं, लेकिन पेट्रोल का खर्च बढ़ गया है. मजबूरी में कई डिलीवरी बॉय ने बाइक छोड़कर साइकिल से खाना पहुंचाना शुरू कर दिया है, जिससे बचत हो सके.
यह भी पढ़ें-वेल में हाथापाई: RJD विधायक रामवृक्ष का आरोप- 'सत्तापक्ष ने की अभद्रता, दर्ज कराएंगे SC/ST का केस'
महंगे पेट्रोल ने बढ़ाई परेशानी
पटना में जोमैटो, स्विगी और डोमिनोज के डिलीवरी बॉय नजर आते हैं. इसमें डोमिनोज वाले अपने डिलीवरी बॉय को आने-जाने के पेट्रोल का पैसा देते हैं मगर जोमैटो और स्विगी के डिलीवरी बॉय को पेट्रोल के लिए अलग से इंसेंटिव नहीं मिलता. प्रति डिलीवरी जो पैसा बनता है उसी में से ये अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाते हैं. ऐसे में जिस प्रकार से पिछले 2 महीने में पेट्रोल की कीमत में 21-22 रुपए की वृद्धि हुई है इन डिलीवरी बॉय की मुश्किलें बढ़ गईं हैं.
डिलीवरी बॉय खाना घर तक पहुंचाने जाते हैं तो उन्हें प्रति पैकेट 10-15 रुपए मिलते हैं. इसमें भी पेट्रोल का खर्च डिलीवरी ब्वॉय को खुद उठाना पड़ता है. जोमैटो और स्विगी की डिलीवरी चेन से पटना के सैकड़ों होटल और रेस्टोरेंट जुड़े हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमत का नतीजा है कि अब शहर में जोमैटो के कई डिलीवरी ब्वॉय ने बाइक छोड़ साइकिल से डिलीवरी शुरू कर दिया है.
घर चलाना हो गया मुश्किल
डिलीवरी बॉय राजू ने बताया कि पेट्रोल महंगा हो गया है, लेकिन कंपनी की तरफ से पहले जो कमीशन मिल रहा था वही अभी भी मिल रहा है. कंपनी की तरफ से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है, जिससे हमलोगों की कमाई बढ़े. रोजी-रोटी का सवाल है. परिवार चलाना है. इसलिए मेरे पास कोई और रास्ता नहीं है.
साइकिल से खाना पहुंचाने जा रहा फूड डिलीवरी ब्वॉय. डिलीवरी बॉय बबलू ने बताया कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से मेरा बजट गड़बड़ा गया है. पहले पेट्रोल का दाम कम था तो आसानी से 100 या 200 रुपए के पेट्रोल में 500 रुपए तक कमाई हो जाती थी. महंगाई बढ़ने के चलते अब ऑर्डर कम मिल रहा है और तेल का दाम बढ़ गया है. कमाई कम हो गई है और खर्च अधिक. ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल है. कंपनी ने पहले से रेट कम कर दिया है, जिससे स्थिति खराब हो गई है. कंपनी ने मल्टी ऑर्डर में भी कटौती कर दी है. यानी एक आर्डर हो या दो, पैसा एक का ही मिलेगा.
डिलीवरी बॉय अमन ने बताया कि नजदीक का आर्डर साइकिल से पहुंचा देते हैं. कमाई में से बचाना भी जरूरी है. पेट्रोल के दाम बढ़ने से बचत मुश्किल हो गई है. कंपनी से कोई मदद नहीं मिल रही. अपनी कमाई का तेल जलाना पड़ता है.