पटना:बिहार में पेट्रोल-डीजलकी नई कीमत जारी हो गई है. आज 12 अप्रैल बुधवार को पेट्रोल के दाम में 06 पैसे और डीजल के दाम में 06 पैसे की बढ़ोती हुई है. जिसके मुताबिक बिहार में पेट्रोल की कीमत 109.23 रुपये और डीजल की कीमत 95.88 रुपये है. बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल के दाम में 32 पैसे की कमी हुई है. जिसके मुताबिक यहां पेट्रोल का दाम 107.24 रुपये और डीजल का दाम 94.04 रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ेंःPetrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली कमी, जानें तेल की नई कीमत...
जिलों में पेट्रोल की कीमत: भागलपुर- 108.56 रुपये, गया- 108.31 रुपये, समस्तीपुर-107.60 रुपये, वैशाली-107.30 रुपये, दरभंगा 107.91 रुपये, भोजपुर- 107.89 रुपये, किशनगंज- 109.35 रुपये, सीवान- 108.46 रुपये, मुजफ्फरपुर -108.07 रुपये, पूर्णिया- 108.71 रुपये, मधुबनी- 108.63 रुपये.
जिलों में डीजल के दाम: समस्तीपुर 94.35 रुपये, गया 95.04 रुपये, किशनगंज-95.99 रुपये, दरभंगा 94.65 रुपये, मुजफ्फरपुर- 94.79 रुपये, मधुबनी-95.32 रुपये, भोजपुर-95.00, वैशाली-94.49, पूर्णिया-95.40 रुपये, सीवान-95.17 रुपये, भागलपुर - 95.25 रुपये.
यहां से लें तेल की कीमतों की जानकारी: आप मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज करके सीधे राज्य भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां आसानी से तेल की सबसे सही कीमत की जानकारी मिल जाएगी. यहां देश भर की तीन बड़ी तेल कंपनियों IOC, HPCL, BPCL की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है. इससे आप हर दिन सुबह छह बजे तेल की नई कीमतों की जानकारी ले सकते हैं.