बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav ही दिखा रहे सरकारी आदेश को ठेंगा, सरकारी बैठक में साथ दिखे निजी आप्त सचिव संजय यादव - personal secretary Sanjay Yadav

बिहार के मंत्रियों के आप्त सचिवों के कामकाज में कटौती कर दी गई है. सीएम नीतीश कुमार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर से जारी आदेश में सरकारी कार्यों से मंत्रियों के निजी आप्त सचिव को दूर रखने का आदेश दिया गया है. लेकिन नीतीश के इस आदेश को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खुद ठेंगा दिखा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सरकारी बैठक में तेजस्वी के साथ दिखे संजय यादव
सरकारी बैठक में तेजस्वी के साथ दिखे संजय यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 1:13 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के निजी आप्त सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच हुए विवाद के बाद 25 अगस्त को एक आदेश निकाला गया था. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर से जारी आदेश में सरकारी कार्यों से मंत्रियों के निजी आप्त सचिव को दूर रखने का आदेश दिया गया था.

पढ़ें-Bihar News: क्या तेजस्वी और चंद्रशेखर के 'खासमखास' के लिए तय कर दी गई सीमा? BJP बोली- RJD को कस रहे हैं CM

तेजस्वी यादव ही दिखा रहे सरकार के आदेश को ठेंगा: निजी आप्त सचिव को किसी विभागीय अधिकारी के साथ विभागीय कार्य से संबंधित अपने स्तर पर मौखिक विमर्श, समीक्षा, दिशा निर्देश अथवा लिखित पत्राचार नहीं करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही सरकार के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं. उनके निजी आप्त सचिव संजय यादव सरकारी बैठकों में उनके साथ लगातार दिख रहे हैं.

सरकार ने तय की मंत्रियों के आप्त सचिव की कार्य सीमा: 25 अगस्त को जब मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने यह आदेश निकाला था तो उस समय यह चर्चा थी कि केवल शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और केके पाठक के बीच विवाद को लेकर ही यह आदेश नहीं निकाला गया है, बल्कि तेजस्वी यादव जिस प्रकार से संजय यादव को सभी सरकारी बैठकों में अपने साथ रखते हैं, उसको ध्यान में रखकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुख्य सचिव ने लेटर जारी किया है.

नगर विकास विभाग की बैठक में संजय यादव:मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के उस आदेश को तेजस्वी यादव एक तरह से अनदेखा कर रहे हैं और लगातार सरकारी बैठकों में अपने निजी आप्त सचिव संजय यादव को बैठा रहे हैं. सोमवार को भी तेजस्वी यादव ने नगर विकास विभाग की बैठक की उसमें भी संजय यादव दिखाई दिए.

सरकारी बैठक में तेजस्वी के साथ दिखे संजय यादव:दरअसल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आप्त सचिव संजय यादव हैं. संजय यादव सरकारी बैठकों में अग्रिम पंक्ति में बैठे कई बार देखे गए हैं. 25 अगस्त को आप्त सचिव की सरकार ने सीमा तय कर दी है, लेकिन उसका असर भी होता नहीं दिख रहा है. बिहार सरकार के मुख्य सचिव की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि आप्त सचिव दो कैटगरी में रखे जाएंगे. एक सरकारी आप्त सचिव और दूसरे ब्राह्य आप्त सचिव होंगे. दोनों के कार्यों का बंटवारा भी कर दिया गया है.

क्या है आप्त सचिवों के लिए नया आदेश?:बता दें कि हाल के दिनों में शिक्षा विभाग में पत्राचार को लेकर केके पाठक और शिक्षा मंत्री के बीच ठन गई थी. इसके लिए नीतीश के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने मंत्रियों के आप्त सचिव सरकारी और आप्त सचिव बाह्य के कार्यों के आवंटन को लेकर सभी डिपार्टमेंट् के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को लेटर जारी किया था. मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को इससे संबंधित मंत्रियों को अवगत कराने का निर्देश दिया था. इसके अलावा सरकार की ओर से प्रखंड स्तर तक सामान्य समिति का गठन किया गया है. किस अधिकारी के जिम्मे क्या काम होगा उसकी भी अधिसूचना जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details