पटना: नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग की टीम को कई टास्क दिए. हालांकि, उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की कई बड़ी खेप भी बरामद भी की है. लेकिन रोक लगने के बावजूद आए दिन शराब की तस्करी का मामला सामने आता रहता है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग के ही एक निजी ड्राइवर को 30 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल यह शराब की चोरी कर बाजारों में बेचने की फिराक में लगा हुआ था.
पटना: उत्पाद विभाग गाड़ी से शराब की सप्लाई, 30 बोतल शराब के साथ चालक गिरफ्तार - पटना पुलिस
बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, बुधवार को उत्पाद विभाग के ही एक निजी ड्राइवर को 30 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
30 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंदिर इलाके से उत्पाद विभाग के निजी ड्राइवर शंकर को 30 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. शंकर मंदिर इलाके में शराब की सप्लाई कर छोटे-मोटे शराब माफियाओं तक पहुंचा था. इसी दौरान मौके पर मौजूद कोतवाली थानाध्यक्ष ने शंकर को शराब की सप्लाई करते रंगे हाथ धर दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद शंकर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे खेल में उत्पाद विभाग का सरकारी ड्राइवर प्रवीण भी शामिल है. उसी ने शंकर को 30 बोतल शराब दी थी और उसे मंदिर इलाके में एक व्यक्ति को देने को कहा था.
उत्पाद विभाग का निजी ड्राइवर कर रहा था तस्करी
बुद्धा कॉलोनी थानेदार को गुप्त सूचना मिली थी कि मंदिर इलाके के मसाला गली में रहने वाला शंकर जो उत्पाद विभाग में पिछले साढे 3 साल से निजी ड्राइवर की नौकरी कर रहा है. वह बराबर अपने घर के पास उत्पाद विभाग की सरकारी गाड़ी से ही अवैध शराब की सप्लाई करता है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी ने मंदिर इलाके के मसाला गली के पास स्थित शंकर के घर के पास से शराब की सप्लाई करते शंकर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग के निजी ड्राइवर शंकर में बताया कि वह उत्पाद विभाग के कुम्हरार इलाके में जब अवैध शराब का विनष्टीकरण चल रहा था. वहीं, मौजूद उत्पाद विभाग के सिपाही प्रवीण उसे विदेशी शराब दी और मंदिर इलाके में एक व्यक्ति को देने को कहा. प्रवीण के बताए गए व्यक्ति को शराब पहुंचाने के दौरान पुलिस में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.