बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: शरीर पर मिट्टी का लेप लगाकर पहुंचा शख्स, बोला- 'माता सीता मेरी दीदी और भगवान राम का मैं साला' - टुनटुन दास जी महाराज

पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर धाम कार्यक्रम के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान एक शख्स वेषभूषा बदलकर बाबा से मिलने पहुंचा. वह खुदको भगवान राम का साला और मां जानकी का भाई बता रहा था. पूरे शरीर पर मिट्टी का लेप लगाकर पहुंचा यह शख्स बिहार के सीतामढ़ी का रहनेवाला है.

Bageshwar Baba
Bageshwar Baba

By

Published : May 17, 2023, 5:51 PM IST

वेशभूषा बदलकर बाबा से मिलने पहुंचा शख्स

पटना:बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में आयोजित बागेश्वर सरकार के द्वारा चल रहे हनुमत कथा का आज अंतिम दिन है. श्रद्धालु बाबा की एक झलक पाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं. इसी बीच बागेश्वर बाबा के दरबार में पहुंचे एक शख्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया. दरअसल यह व्यक्ति वेशभूषा बदलकर बागेश्वर सरकार से मिलने पहुंचा था. इस शख्स ने कहा कि वह मां जानकी को अपनी दीदी मानता है और इस नाते वह भगवान राम का साला है.

पढ़ें-Bageshwar Baba: बाबा बागेश्वर को हवा में उछालकर भेंट की गई फूलों की माला और शॉल, देखें VIDEO

वेशभूषा बदलकर बाबा से मिलने पहुंचा शख्स:सीतामढ़ी के रहने वाले इस शख्स का नाम टुनटुन जी महाराज है जो सीतामढ़ी से चल कर बिहार के नौबतपुर पहुंचे. खुदको माता सीता का भाई बताकर यह शख्स कथा स्थल के प्रांगण में घूम रहा था और जय श्री राम का नारा लगा रहा था. बागेश्वर बाबा के दरबार में पहुंचने के दौरान का इसका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टुनटुन महाराज जी अपने पूरे शरीर में मिट्टी का लेप लगाए हुए हैं. इतना ही नहीं एक हाथ में डमरू तो दूसरे हाथ में शंख के साथ जय श्री राम लिखा हुआ झंडा लेकर बागेश्वर सरकार द्वारा चल रहे कथा स्थल के प्रांगण में घूम रहे हैं.

बोला- 'भगवान राम का मैं साला और माता जानकी मेरी दीदी'..इस शख्स की अनोखी वेशभूषा ने लोगों को अपनी ओर आकृष्ट किया. कोई अपने साथ सेल्फी लेने लगा तो कोई इनके पीछे-पीछे घूम कर जय श्री राम का नारा लगाते देखा गया. जब इस शख्स से पूछा गया कि वह कौन है इस तरह से बागेश्वर बाबा के दरबार में क्यों आया है? तो उसने कहा मेरा नाम टुनटुन दास जी महाराज है. जानकी दीदी के यहां से हैं, रामजी के साले हैं इसलिए निराले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा से मिलने आए हैं लेकिन अबतक मिल नहीं पाए हैं और प्रतिक्षा कर रहा हूं.

"करोड़ों लोग बागेश्वर बाबा से मिलने आए हैं. उनमें रामजी का वास है जो कलयुग में बाबा बनकर आए हैं. अबतक मैंने ऐसी भीड़ कहीं नहीं देखी. रामजी आए हैं इसलिए इतनी भीड़ है. मैं भी अपने भगवान राम से मिलने आया हूं. मैं उनसे कहूंगा कि मुझे कुछ नहीं आता, ज्ञान दे दो और भक्ति भरा भंडार दे दो."-टुनटुन दास जी महाराज, सीतामढ़ी

बागेश्वर सरकार का कार्यक्रम:गौरतलब हो कि आज पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख सह कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हनुमत कथा का अंतिम दिन है. अंतिम दिन भी लाखों संख्या में श्रद्धालु दूर दराज से पहुंचे हैं. बाबा के दर्शन और कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ है. बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम 13 मई से शुरू हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details