बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: कोरोना से मुक्ति के लिए प्राचीन काली मंदिर में पूजा-अर्चना

कोरोना से जल्दी छुटकारा के लिए लोगों ने दानापुर के दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

हवन करते लोग
हवन करते लोग

By

Published : Apr 28, 2021, 2:08 PM IST

पटना:वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना से रक्षा और संक्रमितों के यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना व हवन किया गया. हवन-पूजन मंदिर के पुजारी बृज मोहन मिश्रा के आचार्यत्व में संपन्न हुआ.

प्रकृति के प्रति रखें समर्पण का भाव
बता दें कि दानापुर में प्राचीन काली मंदिर में लोगों ने कोरोना से मुक्ति पाने के लिए विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान पूजा में मौजूद लोगों ने कहा कि हमें प्रकृति के प्रति समर्पण भाव रखते हुए, अपनी परंपरा और संस्कृति के अनुकूल व्यवहार व सद्विचार बनाए रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- माजरा क्या है! बिहार में सरकारी मौत का आंकड़ा-85, लेकिन पटना में एक ही घाट पर जले 56 शव

मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, संक्रमितों के यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मां दक्षिणेश्वरी काली से मंगलकामना की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details