पटना:कहते हैं जल ही जीवन है... लेकिन जब जल ही स्वच्छ न मिले तो जीवन कैसे सुरक्षित हो सकता है. कुछ ऐसी ही समस्या से जूझ रहे पटना के धनरूआ प्रखंड के ग्रामीण. एक ऐसा गांव है जहां लोग काले पानी से परेशान हो गए हैं. नाले का पानी घर में घुस जाने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जिसे लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:NMCH में जलजमाव: मेडिसिन वार्ड पानी में डूबा, कर्मियों ने साझा किया दर्द
सांसद रामकृपाल यादव के माध्यम से गोद लिए हुए पंचायत का हाल इन दिनों बदहाल हो गया है. सोनमई पंचायत के ओरियारा गांव (Water Problem In Oriyara Village) पिछले कई सालों से काला पानी की सजा भुगत रहा है. आलम यह है कि नाले का पानी लोगों के घरों में जाने लगा है. स्थिति यह हो गई है कि लोगों के चापाकल से नाले का पानी निकलने लगा है. जिसके कारण सैकड़ों लोगों का जीना मुहाल हो गया है.