बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साहब... पीते हैं सीवरेज का पानी, देते हैं मौत को दावत - dirty water in oriyara village

पटना के ओरियारा गांव (Oriyara Village) के लोग इन दिनों पानी की समस्या से परेशान हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नाले का पानी ओवर फ्लो होकर घरों में घुस रहा है. साथ ही हैंडपंप से भी काला पानी निकल रहा है.

काला पानी
काला पानी

By

Published : Jul 20, 2021, 8:31 AM IST

पटना:कहते हैं जल ही जीवन है... लेकिन जब जल ही स्वच्छ न मिले तो जीवन कैसे सुरक्षित हो सकता है. कुछ ऐसी ही समस्या से जूझ रहे पटना के धनरूआ प्रखंड के ग्रामीण. एक ऐसा गांव है जहां लोग काले पानी से परेशान हो गए हैं. नाले का पानी घर में घुस जाने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जिसे लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:NMCH में जलजमाव: मेडिसिन वार्ड पानी में डूबा, कर्मियों ने साझा किया दर्द

सांसद रामकृपाल यादव के माध्यम से गोद लिए हुए पंचायत का हाल इन दिनों बदहाल हो गया है. सोनमई पंचायत के ओरियारा गांव (Water Problem In Oriyara Village) पिछले कई सालों से काला पानी की सजा भुगत रहा है. आलम यह है कि नाले का पानी लोगों के घरों में जाने लगा है. स्थिति यह हो गई है कि लोगों के चापाकल से नाले का पानी निकलने लगा है. जिसके कारण सैकड़ों लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:बेतिया: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ शहर, घरों में घुसा गंदा पानी

दरअसल, ओरियारा गांव से सटे एक आहर पईन बना हुआ है. जिसकी खुदाई न होने के कारण नाले का पानी ओभर फ्लो होकर गांव मे घुसकर लोगों के घरों में आ चुका है. जिससे घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. साथ ही आने-जाने का रास्ता बंद हो चुका है. बता दें कि पईन में जलकुंभी भरा हुआ है.

ग्रामीणों की माने तो आहर पईन को कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है और नाले का पानी गांव में ही घुस रहा है. जिससे लोगों को गंभीर बीमारी होने का भय सता रहा है. सरकारी उदासीनता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही की सजा ओरियारा गांव के सैकड़ों लोग भुगत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details