पटना(दानापुर):दानापुर में अकीलपुर पंचायत के बंगलापर के लोग दो जिलों के बीच फंसकर रह गए हैं. गांव को छपरा में समाहित कर दिया गया है. सबसे बड़ी मजे की बात यह है कि इन लोगों का आधार कार्ड और वोटर कार्ड पटना जिले का है. इनलोगों की मांग है कि पटना ही स्थाई निवासी है.
बंगलापर गांव के लोग परेशान
बंगलापर गांव के लोग दो जिलों के बीच में फंस कर पीसने को मजबूर हैं. यहां के लोग इस कदर परेशान हैं कि ना तो वह पटना जिला के ना छपरा जिला के हैं. मतलब कि रहते तो हैं दियारा के अकीलपुर पंचायत में है और जब कुछ जरूरत की बात होती है तो उन्हें छपरा जाना पड़ता है. जबकि, उनका आधार कार्ड पटना का बना हुआ है. ऐसे में वह लोग परेशानी में पड़ जाते हैं.