बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो जिलों के बीच पिस रहे अकीलपुर पंचायत के लोग, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार - Akilpur Panchayat

अकीलपुर पंचायत के बंगलापुर गांव के लोग पिछले महीनों से परेशान हैं. और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. दरअसल गांव को छपरा में समाहित कर दिया गया है. जिसकी वजह से लोगों को सरकारी काम करने वाले में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

d
d

By

Published : Jan 22, 2021, 2:55 PM IST

पटना(दानापुर):दानापुर में अकीलपुर पंचायत के बंगलापर के लोग दो जिलों के बीच फंसकर रह गए हैं. गांव को छपरा में समाहित कर दिया गया है. सबसे बड़ी मजे की बात यह है कि इन लोगों का आधार कार्ड और वोटर कार्ड पटना जिले का है. इनलोगों की मांग है कि पटना ही स्थाई निवासी है.

बंगलापर गांव के लोग परेशान
बंगलापर गांव के लोग दो जिलों के बीच में फंस कर पीसने को मजबूर हैं. यहां के लोग इस कदर परेशान हैं कि ना तो वह पटना जिला के ना छपरा जिला के हैं. मतलब कि रहते तो हैं दियारा के अकीलपुर पंचायत में है और जब कुछ जरूरत की बात होती है तो उन्हें छपरा जाना पड़ता है. जबकि, उनका आधार कार्ड पटना का बना हुआ है. ऐसे में वह लोग परेशानी में पड़ जाते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें:15% होल्डिंग टैक्स बढ़ाने की तैयारी में पटना नगर निगम, बैठक में 20 एजेंडों पर लगी मुहर

सरकार से मांग
ऐसे में उनका सरकार से अपने गांव को फिर से पटना में जोड़ने की मांग कर रहे हैं. दरअसल इनके गांव को पटना जिला से छपरा में ट्रांसफर कर दिया है. जिससे इन्हें खास परेशानी झीलनी पड़ रही है. जब दियरा का 6 पंचायत में 3 पंचायत को पटना में रखा गया और 3 को छपरा में भेज दिया गया. जबकि छपरा जाने के लिए इन्हें घंटो लग जायेगा. इनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो इनकी परेशानी और बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details