जमुईः जिले में 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. वर्षा के कारण शहर के ज्यादातर इलाकों में जलजमाव हो गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कुछ महीने पहले ही नगर परिषद की एक बैठक कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में की गई थी. जिसमें जिले के 30 वार्ड के आयुक्त शामिल हुए थे. जिसमें शहर के सौंदर्यिकरण के लिए नगर परिषद ने 1 करोड़ से अधिक रुपये की घोषणा की गई थी.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई व्यवस्था
शहर के सौंदर्यकरण के लिए लाखों रुपये की घोषणा होने के बावजूद शहर में जलजमाव और नाले की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया. जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार डीएम धर्मेंद्र कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन भी दिया था, उसके बाद भी कोई व्यवस्था नहीं हो सकी.
मोहल्ले में जाम बारिश का पानी ये भी पढ़ेंःपटनाः फिर जलमग्न हुई राजधानी, पानी से परेशान हुए लोग
शहरवासियों को हो रही परेशानी
यही वजह है कि जब भी बारिश होती है तो बिहारी मोहल्ले में पुरानी बाजार के महाराजगंज महिसौडी सहित अन्य इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. वहीं, छोटी-छोटी नालियां होने के कारण नाले का पानी सड़क पर आ जाता है. जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
'सफाई कर्मचारी कर रहें हैं काम'
इस सिलसिले में जब कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि ईटीवी भारत के जरिए जानकारी मिली है.जिसके बाद सफाई कर्मचारियों को भेजकर जमा पानी को निकाला जा रहा है. साथ ही बताया कि बिहारी मोहल्ले में गंदा पानी निकालने को लेकर कई महीनों से समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस की व्यवस्था की जा रही है.