बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुकान के सामने रिक्शा हटाने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट, कई घायल

बाढ़ थाना क्षेत्र के कचहरी के पास ई-रिक्शा हटाने को लेकर इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार से विवाद हो गया. जिसके बाद ई-रिक्शा चालक ने अपने दोस्तों के साथ काफी संख्या में आकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर पथराव किया.

घायल

By

Published : May 27, 2019, 10:04 PM IST

Updated : May 27, 2019, 11:45 PM IST

बाढ़: ई-रिक्शा हटाने को लेकर हुए विवाद में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में जमकर पथराव और चाकूबाजी की गई. जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा.

बाढ़ थाना क्षेत्र के कचहरी के पास ई-रिक्शा हटाने को लेकर इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार से विवाद हो गया. जिसके बाद ई-रिक्शा चालक ने अपने दोस्तों के साथ काफी संख्या में आकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर पथराव किया. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलेक्ट्रॉनिक दुकान के बाहर पत्थर, डंडे और कई ट्यूबलाइट टूटे हुए मिले.

ई-रिक्शा हटाने को लेकर हुए विवाद में जमकर हुई मारपीट

घायल सतनारायण प्रसाद ने बताया कि दर्जनों संख्या में लोग आकर उनकी दुकान पर पथराव करने लगे. जिसके बाद सभी को दुकान से निकाल कर जमकर पीटा गया और चाकूबाजी की गई. इस दौरान उनके बेटे उग्रसेन और चित्रसेन बुरी तरह से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.

Last Updated : May 27, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details