पटनाःबिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. इसके खतरे को देखते हुए राजधानीवासियों ने चुनाव को लेकर अपनी राय बताई.
चुनाव न हो तो ज्यादा बेहतर
डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि उनकी समझ से फिलहाल चुनाव न हो तो ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. आने वाले समय में संक्रमितों की संख्या और अधिक बढ़ेगी.
संक्रमण को बुलावा
दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि ऐसे हालात में चुनाव कराना मतलब संक्रमण को बुलावा देना होगा. उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार और चुनाव आयोग को सोचना चाहिए और फिलहाल चुनाव स्थगित कर देना चाहिए.
तेजी से फैल रहा वायरस
स्थानीय साजिद अहमद ने कहा कि कोरोना वायरस काफी तेजी से बढ़ रहा है. अगर अभी चुनाव हुआ तो संक्रमण और बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि परिस्थिति को देखते हुए अभी चुनाव नहीं होना चाहिए.
पॉसिबल नहीं है हर बार मशीन सैनेटाइज करना
वहीं, युवा अमित कुमार ने कहा कि अगर अभी चुनाव हुए तो खतरा काफी बढ़ जाएगा. एक ही ईवीएम से वोटिंग होगी. सभी लोग एक ही बटन को टच करेंगे और हर व्यक्ति के वोट देने के बाद मशीन को सैनेटाइज करना पॉसिबल नहीं है. ऐसे में अभी चुनाव को टाल देना चाहिए.
63 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य में अबतक कुल 9,745 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, 63 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. ऐसे में विधानसभा चुनाव संक्रमण को फैलाने का ही काम करेगा.