आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विकास पच नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि जब से बिहार की सत्ता से बीजेपी बाहर हुई है, तब से उनके नेता जान-बूझकर अनर्गल बयान दे रहे हैं ताकि जनता को भ्रम में डाला जाए लेकिन जनता सब देख और समझ रही है. महागठबंधन की सरकार में पिछले एक साल से विकास तेजी से हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Samrat Choudhary: 'महागठबंधन की सरकार का एक साल नहीं, बल्कि विकास की पुण्यतिथि है ये'
बिहार में अपराध पर आरजेडी का जवाब:आरजेडी प्रवक्ता ने बिहार में अपराध को लेकर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी नेता एनसीआरबी के डाटा पर एक नजर देख लें, उसके बाद वह बताएं कि पूरे देश में किस राज्य में ज्यादा हत्या हुई है और कहां पर अपराध बढ़े हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में अपराध बढ़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी को सबसे पहले अपनी गिरेबां में झांकने की जरूरत है, उसके बाद उन्हें कोई आरोप लगाना चाहिए.
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा में होड़: एजाज अहमद ने साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा में यह होड़ मची है कि कौन ज्यादा महागठबंधन सरकार को लेकर बोलें. दोनों केंद्र में बैठे अपने बड़े नेताओं को यह दिखाना चाहते हैं कि नीतीश सरकार पर सबसे ज्यादा हमला हम कर रहे हैं. यही कारण है कि वह महागठबंधन सरकार को लेकर तरह-तरह की बात करते रहते हैं.
महागठबंधन की सरकार से जनता खुश:आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार जब से बिहार में बनी है, जनता खुश है. जो वायदा करके हम सत्ता में आए हैं, उसे पूरा करने में हमारी सरकार लगातार लगी हुई है. उन्होंने कहा कि एक साल में ही कई ऐसे महत्वपूर्ण काम हुए हैं, जिससे बिहार की जनता को काफी फायदा हुआ है. सभी विभागों में रिक्तियां भरी जा रही है. लगातार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.
"लाखों लोगों को रोजगार देने का जो वायदा हमारी सरकार ने किया था, उसको लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. जहां तक बिहार में विकास की बात है तो विकास का कोई भी काम अभी तक रुका नहीं है. केंद्र सरकार हमें राशि देने में कोताही कर रही है, फिर भी बिहार सरकार अपनी बदौलत सभी योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. भाजपा के लोग कुछ भी कहें लेकिन राज्य की जनता महागठबंधन सरकार से काफी खुश है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी