पटना: लॉकडाउन के बीच सरकार ने किताबों की दुकान खोलने की छूट तो दे दी थी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के भी सख्त आदेश भी दिए थे. पटना में सभी आदेश को ताक पर रखकर लोग और पुस्तक विक्रेता लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे. दरअसल सभी स्कूलों के किताब मिलने शुरू हो गए हैं और अभिभावकों को स्कूल की ओर से किताब खरीदने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
पटना: किताब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, अभिभावकों की उमड़ी भीड़ - coronavirus case in patna
पटना में किताबों की दुकान को खोलने का आदेश दे दिया गया है, लेकिन लोग इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
स्कूल से भेजा गया नोटिस
अभिभावकों से जब बात की गई तो उन लोगों ने बताया कि स्कूल से नोटिस भेजा गया है. किताब सोमवार सुबह 11 बजे मिलेगी. जब यहां पहुंचे तो पहले तो कहा गया कि लाइन में लग जाइए, उसके बाद किताब मिलेगी. लेकिन लाइन में लगने के बावजूद भी दो-तीन घंटे हो गए, किताब नहीं मिली.
सोशल डिस्टेंस का नहीं कर रहे पालन
कुछ लोगों ने बताया कि हम लोग तो लाइन में लगे ही थे. लेकिन पुस्तक विक्रेता सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहे थे और जो लोग बाद में आ रहे थे, उन्हें पहले किताब दी जा रही थी. इस दौरान प्रशासन मौके पर से नदारद दिखा.