पटना: लॉकडाउन टू में सरकार की तरफ से दिए गए सीमित छूट के बाद कुछ उद्योग धंधों का काम शुरू हुआ है. इसके साथ ही राजधानी में पीतल के बर्तन बनाने का काम भी चालू हो गया है. इससे लॉकडाउन के कारण यहां फंसे हुए मजदूरों में उम्मीद की किरण जगी है. जिले के बिहटा प्रखण्ड के परेव गांव स्थित पीतल उद्योग नगरी में फैक्ट्रियों में काम शुरू होने से मजदूर खुश नजर आ रहे हैं.
पटना: लॉकडाउन में छूट से पीतल उद्योग से जुड़े लोगों में खुशी, सरकार से और मदद की आस - relaxation in lockdown
पीतल व्यवसाई ने बताया कि सरकार ने जो लॉकडाउन में छूट दी है उससे लेबर क्लास के लोगों को कुछ रोजगार तो मिल जाएगा, लेकिन इससे ज्यादा दिन तक काम नही चल पाएगा.
सीमित छूट के साथ काम शुरू तो हो गया है लेकिन इस उद्योग से जुड़े व्यवसायियों के चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता है. इस उद्योग के लिए रॉ मेटेरियल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आता है. लेकिन ट्रांसपोर्ट के अभाव में कच्चे माल का नहीं आना भी एक बड़ी समस्या है. वहीं, मजदूर ने बताया कि सरकार द्वारा मिली छूट से थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन यह शादी-ब्याह का समय है और मार्केट पूरी तरह नहीं खुला है. लोग अभी इन बर्तनों की खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं. बर्तन बिकेगा तभी हम लोगों की जीविका चल पाएगी.
सरकार से और छूट की उम्मीद
वहीं, एक पीतल व्यवसाई ने बताया कि सरकार ने जो लॉकडाउन में छूट दी है उससे लेबर क्लास के लोगों को कुछ रोजगार तो मिल जाएगा, लेकिन इससे ज्यादा दिन तक काम नही चल पाएगा. लॉकडाउन में शादी-विवाह सब कैंसिल हो गया है. जब तक इसका रॉ मेटेरियल आना शुरू नहीं हो जाएगा और मार्केट नहीं खुलेगा, तब तक ये परेशानी रहेगी. सरकार को कुछ और छूट देनी चाहिए, ताकि काम ठीक से शुरू हो सके.