पटनाः सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अभिनेता के प्रशंसकों को राहत मिली है. देशभर में उनके प्रशंसक मामले की जांच सीबीआई से चाहते थे. जिसे बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय ने मंजूरी दे दी है. अब सीबीआई मामले की जांच करेगी.
पटनाः SSR मामले में SC के फैसले से लोगों में खुशी की लहर, कहा- अब होगा न्याय - kk singh
सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है. जिससे अभिनेता के परिजन और प्रशंसकों में खुशी की दिख रही है. लोगोंं ने कहा कि अब सुशांत की आत्मा को शांति मिलेगी.
लोगों में जगा न्याय की उम्मीद
पटना के राजीव नगर स्थित सुशांत के पड़ोसियों में भी खुशी की लहर देखी गई. लोगों ने कहा कि मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार था. 11 बजे कोर्ट का फैसला आना था लेकिन वे लोग उसके पहले से ही टीवी से चिपक कर बैठक गए थे. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच को मंजूरी मिलते ही न्याय की उम्मीद जगी है. अब सुशांत की आत्मा को शांति मिलेगी.
SSR के पिता ने पटना में कराई थी FIR
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी. मामले की जांच में मुंबई पुलिस के रवैये से अभिनेता परिजन और उनके प्रशंसक संतुष्ट नहीं थे. अभिनेता के पिता केके सिंह ने राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई गई थी. जांच में वहां की पुलिस ने सहयोग नहीं किया. जिसके बाद केके सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की थी.