पटना: नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू हो जाने के बाद वाहन मालिक अपने सभी जरूरी दस्तावेज बनवा रहे हैं. इसको लेकर राजधानी पटना के डीटीओ ऑफिस में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. हालात ये है कि जहां पहले 2 काउंटरों से काम संचालित हो रहा था. अब वहीं, 5 काउंटरों पर से काम किया जा रहा है. बावजूद इसके लंबी लाइन और लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है.
पटना के बिस्कोमान स्थित डीटीओ ऑफिस में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आयी है. जिला परिवहन ने लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 3 नए काउंटर से काम संचालन शुरू करवाया है. कहीं न कहीं राजधानी के लोग चालान के चाबुक से बचने के लिए जागरूक होते दिखाई दे रहे हैं.
क्या कहते हैं परिवहन अधिकारी
डीटीओ ऑफिस में लगी लंबी लाइनें लाइसेंस और गाड़ी के अन्य जरूरी कागजात बनवाने वालों की हैं. इस बाबत परिवहन अधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि जब से नया एक्ट लागू हुआ है लोगों में जागरूकता आई है. सभी परिवहन से जुड़े नियमों को फॉलो कर रहे हैं. इसके चलते लोग अपनी गाड़ी के कागजात बनाने के लिए लगातार परिवहन कार्यालय आ रहे हैं.
बढ़ा जुर्माना, तो लोग भी बढ़े...
अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि राजधानी में पॉपुलेशन ज्यादा होने की वजह से सड़कों पर काफी गाड़ियों की भीड़ होती है. पहले जुर्माने की कम राशि होने की वजह से लोग कागजात बनवाने में आनाकानी करते थे. लेकिन जुर्माने की राशि जैसे ही बढ़ी है, लोग सारे कागजात बनाने में जुट गए हैं. इसको लेकर परिवहन विभाग ने काउंटर बढ़ा दिए हैं. महिलाओं के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है.
क्या कहते हैं लोग...
वहीं, डीटीओ ऑफिस पहुंचे लोगों ने बताया कि नए नियमों से डर लगने लगा है. सिस्टम से काम होना चाहिए. अब नियम लागू हुआ है, तो पालन भी किया जाएगा. कागज बनवाने में देरी हो रही है क्योंकि भीड़ ज्यादा है.