बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर नगर परिषद के लेखा नगर सहित कई इलाके जलमग्न, लोगों को हो रही काफी परेशानी - बाढ़

दानापुर के लेखानगर में अब लोग के घर डूबने लगें है. इलाके के घरों में जलजमाव का पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

rain
rain

By

Published : Jul 29, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 12:06 AM IST

पटना(दानापुर):राजधानी पटना से सटे दानापुर नगर परिषद के वार्ड 11, लेखा नगर, लखनिबीघा ,आसोपुर आदि कई मुहल्लों के लोग कई दिनों से जल जमाव की समस्या झेल रहे हैं. वहीं दानापुर के लेखानगर में अब लोग के घर डूबने लगें है. इलाके के घरों में जलजमाव का पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

बता दें कि सरकार द्वारा कहा गया था कि इस बार दानापुर में कोई जलजमाव नहीं होने दिया जाएगा. लेकिन यहां लोग अपने घरों में जलकैदी बन गए है. घर के अन्दर सब कुछ डूब गया है. खाना बनाने में भी काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है. इलाके में चारो तरफ जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

देखें रिपोर्ट

'विआइपी इलाके को बचाने के लिए हमें डुबाया जाता है'
वहीं जलनिकासी के लिए रोड पर खोदे गए गड्ढे़ मौत को खुला आमंत्रण दे रहे हैं. दो दिन पहले दो बच्चे इस गड्ढे में डूबते डूबते बचे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरे इलाके का पानी भी लेखा नगर को डुबो रहा है. उन्होंने बताया कि विआइपी इलाके को बचाने के लिए हमलोगों को डुबाया जाता है. वहीं सालों से व्यवस्थित निकासी का भी कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है. हर साल बरसात के बाद यहां जलजमाव की समस्या हो जाती है. उन्होंने कहा कि संसद और विधायक के साथ स्थानीय बीडीओ और एसडीओ के पास भी शिकायत की गयी लेकिन कही सुनवाई नहीं हुई.

Last Updated : Aug 12, 2020, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details