पटना: सुबह के समय घर में चोरी करने घुसे चोर को लोगों ने भागने के क्रम मे पकड़ा. घटना दाउद बिगहा इलाके की है जब लोगों ने छत के रास्ते भागने के दौरान एक नाबालिग चोर के साथ 60 वर्षीय अधेड़ को चोरी के मामले में पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें :बेगूसराय: साइकिल चोरी के आरोप में आक्रोशित लोगों ने की युवक की पिटाई
तेज आवाज होने के कारण लोगों की टूटी नींद
अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ स्तिथ दाऊद बिगहा इलाके में सुबह के समय एक घर में घुस कर पैसे वाले बैग, मोबाइल, कम्प्यूटर का सीपीयू समेत कई समान चोरी कर भाग रहे थे तभी एक चोर भागने के क्रम में छत से करकट वाले शेड पर गिर गया जिससे तेज आवाज हुई और लोगो की नींद खुल गई. जहां सभी ने एक नाबालिग चोर को भागते हुए देखा और उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. लोगों ने चोरी किया हुआ सारा सामान चोर के पास से बरामद कर लिया है.
पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अगमकुआं थाना की पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चोर को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में 60 वर्षीय अधेड़ के साथ एक नबालिग चोर को गिरफ्तार किया है.