पटना:पटना के दो केंद्रों पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉपलेक्स (Patliputra Sports Complex)और होटल पाटलिपुत्र अशोक(Hotel Patliputra Ashok) में 24x7 वैक्सीनेशन की सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह(Dr. Chandrashekhar Singh) और सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी की उपस्थिति में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया.
यह भी पढ़ें-वैक्सीनेशन ट्रायल : पटना एम्स में 4 बच्चों ने ली वैक्सीन, बोले- हम पूरी तरह फिट हैं
24x7 वैक्सीनेशन शुरू
इस मौके पर पहले दो टीका लगवाने वालों को जिलाधिकारी और सिविल सर्जन ने बुके देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण किया और पूरी तैयारियों का जायजा लिया.
3 स्पॉट तैयार
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में वैक्सीनेशन के लिए तीन स्पॉट तैयार किए गए हैं और यहां वैक्सीनेशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है. खासियत यह है कि यहां 18 प्लस के लिए भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीनेशन की सुविधा है.
'जिले में जितने भी वैक्सीनेशन सेंटर चल रहे हैं, 2 से 3 दिनों में सभी केंद्रों पर 18 प्लस और 45 प्लस दोनों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था तैयार की जा रही है. और सभी केंद्रों पर लोगों को पहला डोज और दूसरा डोज दोनों मिलने लगेगा. पटना में 18 प्लस के लिए 12 मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं.'- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में जिलाधिकारी डीएम ने किया शुभारंभ 24x7 वैक्सीनेशन का शुभारंभ करने के बाद जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शुरुआती चरण में पटना में दो केंद्रों पर चौबीसों घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की गई है और यहां 18 प्लस हो या फिर 45 प्लस वाले सभी के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध है. निरीक्षण करते जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह महावीर ने लिया पहला वैक्सीन
24x7 वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद सबसे पहले वैक्सीन लेने वाले महावीर कुमार ने बताया कि वह वर्किंग मैन हैं और उन्होंने कई बार वैक्सीन लेने का प्रयास किया था, मगर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था. अब ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होने से सहूलियत हुई है.