पटना: बिहार के पटना (Patna) जिला अंतर्गत बाढ़ के बाजितपुर छोटी मस्जिद के पास कुछ लुटेरे ट्रेन से लूटे गये सामानों का आपस में बंटवारा कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात लुटेरे आपस में भिड़ गये. लुटेरे अपने एक साथी संतोष कुमार की पिटाई करने लगे. इसी बीच मारपीट की इस घटना को देख कुछ लोग वहां जुट गये. उन्होंने कुछ दिन पहले एक युवक को गोली मारने का आरोप लगाते हुए संतोष की कुटाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: पटना: बेटे की मौत पर सहरसा ADM ने उठाये सवाल, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
साथियों के बाद पब्लिक की कुटाई से संतोष बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. तब तक किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और लोगों के चंगुल से संतोष को बचाया. उसके बाद उसे आनन-फानन में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
संतोष के बारे में बताया जाता है कि वह नालंदा जिले के बिहार शरीफ छोटी पहाड़ी का रहने वाला है. वह अक्सर अपनी बहन के ससुराल बाजीतपुर इलाके में आता-जाता था. लगभग दो हफ्ते पहले उस पर एक युवक को गोली मारने का आरोप लगा था. वहीं, पुलिस के समक्ष संतोष ने ट्रेन में लूटपाट और सामान उतारने से संबंधित अपराध को स्वीकार कर लिया है. पुलिस हिरासत में फिलहाल संतोष का इलाज चल रहा है.