पटना :जिले के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार के पास मंगलवार को एक लड़की से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद लड़की और स्थानीय लोगों ने जमकर मोबाइल चोर की धुनाई कर दी. इस दौरान घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लोगों ने आरोपी को पटना पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पटना में युवती का मोबाइल छीनकर भागा स्नैचर, लोगों ने पकड़कर पीटा - बिस्कोमान भवन
गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित बिस्कोमान भवन के पास पैदल सड़क पर जा रही एक युवती के हाथ से झपट्टा मारकर युवक ने मोबाइल छीन लिया. इसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोपी को रेड क्रॉस कार्यालय के पास धर दबोचा. साथ ही आक्रोशित लोगों ने आरोपी की सड़क पर ही जमकर धुनाई कर दी.
दरअसल, पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित बिस्कोमान भवन के पास पैदल सड़क पर जा रही एक युवती के हाथ से झपट्टा मारकर युवक ने मोबाइल छीन लिया. इसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर रेड क्रॉस कार्यालय के पास धर दबोचा. साथ ही आक्रोशित लोगों ने आरोपी की सड़क पर ही जमकर धुनाई कर दी. वहीं पीड़ित युवती ने भी मोबाइल स्नैचर की जमकर पिटाई कर दी. जिससे आस-पास के लोग जमा हो गए.
मोबाइल स्नैचर्स को लोगों ने पीटा
वहीं इस दौरान घंटों तमाशा चलता रहा. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना गांधी मैदान थाने को दी. जिस पर आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल स्नैचर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती का मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नैचर ने ऑटो का सहारा लेना चाहा. तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर बीच सड़क में ही उसकी पिटाई कर दी.