बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए MV ACT लागू होने के बाद लोग लगा रहे DTO ऑफिस के चक्कर, बढ़ी जागरुकता - DTO Office patna

नये मोटर अधिनियम 2019 में भारी जुर्माना का प्रावधान है. इसके बाद भारी संख्या में लोग डीटीओ ऑफिस पहुंच रहे हैं. इसको लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है.

पटना

By

Published : Sep 13, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 10:06 PM IST

पटना: नए मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद राजधानी में पुलिस काफी सख्ती से वाहन चेकिंग कर रही है. इससे लोगों में हड़कंप है. जिला परिवहन कार्यालय के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. ट्रैफिक नियमों को लेकर लोग सजग दिखे रहे हैं.

डीटीओ ऑफिस के कर्मी संजय कुमार का बयान

जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी संजय कुमार ने बताया कि नए मोटर अधिनियम 2019 में भारी जुर्माने का प्रावधान है. इसके बाद लोगों में इस अधिनियम को लेकर जागरूकता बढ़ी है. जिनका लाइसेंस अभी तक नहीं बना और जिनकी लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई थी. ऐसे लोग परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसके अलावा लोग प्रदूषण जांच और इंश्योरेंस के लिए भी कार्यालयों में लंबी लाइन लगा रहे हैं.

डीटीओ ऑफिस में आवेदन जमा करते लोग

भारी जुर्माने का है प्रावधान
बता दें कि नए मोटर वाहन अधिनियम 1 सितंबर से पूरे देश में लागू हो गया है. इस अधिनियम के तहत कई बदलाव किए गए हैं. इसमें ट्रैफिक रूल तोड़ने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. इसको लेकर लोगों में हड़कंप है. इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. वहीं, परिवहन कार्यालय में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है.

Last Updated : Sep 13, 2019, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details