पटना:रंगों की होली, लट्ठमार होली, लड्डुओं की होली, फूलों की होली, दुल्हंदी होली और कीचड़ की होली न जाने कितने प्रकार से भारत में लोगहोली का त्योहार (Holi Festival 2022) मनाते हैं लेकिन क्या आपने कभी चप्पलमार होली के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. पटना वाटर पार्क (Patna Water Park) में चप्पलमार होली (Chappalmar Holi) खेली गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं और विदेशी नागरिकों ने गरीब बच्चों के साथ मनायी होली
पटना की चप्पलमार होली:दरअसल, संपतचक इलाके में स्थित वाटर पार्क में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान लोग फव्वारे में मजा ले रहे थे. उसी दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर क्या था शुरूआत चप्पलों से हुई और देखते ही देखते स्थिति भयानक होने लगी.