बिहार

bihar

ETV Bharat / state

50 रुपये का काम मात्र 10 रुपये में, बिहारी जुगाड़ के सामने रेलवे भी लाचार! - platform ticket patna junction

रेलवे प्रशासन ने कोरोना की वजह से स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट का दाम 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया. हालांकि लोग आज भी 50 रुपए की जगह 10 रुपए का टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंच रहे हैं. लोग 50 रुपए का प्लेटफार्म टिकट नहीं खरीदते. इसके बदले नजदीकी रेलवे स्टेशन का टिकट 10 रुपए में खरीद लेते हैं.

patna junction
पटना जंक्शन

By

Published : Apr 3, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 7:40 AM IST

पटना: रेलवे प्रशासन ने कोरोना की वजह से स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट का दाम 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया. हालांकि लोग आज भी 50 रुपए की जगह 10 रुपए का टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें-ऐसे हारेगा कोरोना! पटना रेलवे स्टेशन पर लापरवाही बढ़ी, ना मास्क...ना सोशल डिस्टेंसिंग

ईटीवी भारत की टीम ने अपने कैमरे में कैद किया कि पटना जंक्शन पर शहर के कई लोग अपने परिजनों को छोड़ने या रिसीव करने पहुंचते हैं. वे 50 रुपए का प्लेटफार्म टिकट नहीं खरीदते. इसके बदले नजदीकी रेलवेस्टेशन का टिकट 10 रुपए में खरीद लेते हैं और प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाते हैं. रेलवेके अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगती.

देखें रिपोर्ट

लोग खरीदते हैं लोकल ट्रेन का टिकट
ऐसा करने वाले सिर्फ एक दो लोग नहीं हैं. लोग काउंटर पर प्लेटफार्म टिकट मांगते हैं तो अंदर से आवाज आती है 50 रुपया दीजिए. यह सुन लोगों के कान खड़े हो जाते हैं. वे सोचते हैं कि 20-30 मिनट की बात है. क्यों न लोकट ट्रेन का टिकट ले लें. वे 50 रुपए के प्लेटफार्म टिकट के बदले लोकल ट्रेन का नजदीकि स्टेशन का टिकट 10 रुपए में खरीद लेते हैं.

लोकल ट्रेन का टिकट.

सभी नहीं खर्च कर सकते 50 रुपए
ईटीवी भारत ने कुछ ऐसे लोगों से बात की जो 10 रुपए का टिकट लेकर प्लेटफार्म पर टहलते नजर आए. लोगों ने कहा कि रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट का दाम काफी अधिक बढ़ा दिया है. ऐसे में सभी लोग 50 रुपए खर्च करने में असमर्थ हैं. इसलिए पटना जंक्शन से सटे आसपास के नजदीकी रेलवे स्टेशन का टिकट लेकर प्लेटफार्म पर अपने परिवार को रिसीव करने या छोड़ने आते हैं.

पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री.

रोज बिक रहे सिर्फ 20-30 टिकट
पहले रोज 200-500 प्लेटफार्म टिकट बिकते थे अब महज 20-30 बिक रहे हैं. इसकी वजह है कि लोग नए-नए तरकीब निकालकर प्लेटफार्म पर आसानी से पहुंच रहे हैं. रेलवे अधिकारी का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ाया गया है. यह रेट स्थायी नहीं है. आने वाले दिनों में टिकट के दाम में कटौती की जा सकती है. अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो बिना प्लेटफार्म टिकट या पैसेंजर ट्रेन का टिकट लिए ही प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं. रेलवे प्रशासन की तरफ से जांच-पड़ताल में कमी है. हालांकि जांच भी होगी तो जिस व्यक्ति ने प्लेटफार्म टिकट नहीं लिया पर ट्रेन का टिकट लिया है उसे कैसे पकड़ा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- पटना रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सतर्कता, कोरोना संदिग्धों की फिर जांच शुरू

Last Updated : Apr 4, 2021, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details