पटनाःखादी को बढ़ावा देने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजधानी पटना में खादी मॉल का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा खादी मॉल है. उद्घाटन के बाद मॉल में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. यह मॉल गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर स्थित उद्योग भवन के बगल में है. यहां मॉल में कपड़ों से लेकर खाने-पीने तक का सामान उपलब्ध है.
उद्घाटन के निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार जानकारी के लिए बता दें कि खादी मॉल के गेट से एंट्री करते ही महात्मा गांधी का एक प्रतिमा लगायी गयी है. चूंकि राष्ट्रपिता ने खादी को बढ़ावा देने के लिए हमेशा खादी की धोती पहनते थे. इस कारण बापू की प्रतिमा को मॉल में स्थापित की गई है. वहीं मॉल में उपलब्ध सामान की जानकारी एक डिस्प्ले लगाया दिया जा रहा है. मॉल में ग्राउंड से लेकर सेकेंड फ्लोर तक डिस्प्ले के माध्यम से समान खरीदने के लिए उस जगह तक जा सकते हैं. सेकंड फ्लोर के बाद ऊपर में कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है. जहां पर लोग सपरिवार भोजन कर सकते हैं.
ग्राहकों को भा रही बिहार में निर्मित साड़ी और दूसरे सामान
खादी मॉल की खासियत है कि यहां खादी के हर प्रकार के कपड़े उपलब्ध है. मधुबनी साड़ी, भागलपुर की साड़ी के साथ ही अन्य साड़ी उपलब्ध है.जबकि कुर्ता पजामा के कपड़े के अलावा रेडीमेड कुर्ता पायजामा, जैकेट, चादर सहित अन्य तरह के कपड़े यहां उपलब्ध हैं. गौरतलब है कि घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ लगातार प्रयासरत है. इस मॉल में घरेलू उद्योग के लिए काउंटर भी बनाए गए हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रदेश सरकार के इस कदम को लोग सराहना भी कर रहे हैं.
मॉल में हर प्रकार के पेंटिंग उपलब्ध
बता दें कि इस मॉल में उपेंद्र महारथी संस्थान के कलाकारों के कलाकृति को भी जगह मिली है. यहीं नहीं, इस मॉल में मधुबनी पेंटिंग, दरभंगा पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग के अलावा 13 तरह के हस्तशिल्प कलाकृति उपलब्ध है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ भागलपुर का चुरा, भागलपुरी चावल, अचार और अन्य तरह के समान भी इस खादी मॉल में उपलब्ध है.