पटनाःराजधानी में बारिश थमे चार दिन हो गए, लेकिन चार दिन बाद भी पटना के कई इलाकों से पानी पूरी तरह बाहर नहीं निकला है. सरकार का दावा था कि 2 दिन के बाद पानी निकल जाएगा.लोग घरों के अंदर परेशान हैं और पानी निकलने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
बदतर है घरों की हालत
ये तस्वीर है राजेंद्र नगर इलाके की जहां ईटीवी भारत की टीम ने कई घरों का जायजा लिया. यहां जलजमाव के कारण घर में रखे ज्यादातर सामान पानी से बर्बाद हो गए हैं. लोगों के घरों के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं.
सुशील मोदी पर बरसी महिला
बिजली नहीं रहने के कारण आज भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. चाहे स्नान करने के लिए पानी हो या शौचालय जाने के लिए, लोग गंदे पानी पर ही आश्रित हैं. जलजमाव से परेशान एक महिला ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जमकर खरी खोटी सुनाई.
बर्बादी का मंजर और बयान देती महिला पानी से आने लगी बदबू
ईटीवी भारत की टीम जब एक अस्पताल पहुंची तो वहां के हालात भी बदतर थे. अस्पताल से मरीजों को तो बाहर निकाल लिया गया था. लेकिन सारा सामान बर्बाद हो गया. आज आठवां दिन है, लेकिन हालत बद से बदतर है. अब तो पानी से बदबू भी आने लगी है.
अस्पताल में अस्त-व्यस्त सामान