बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बख्तियारपुर में फूटा लोगों का गुस्सा, नहीं बनी सड़क और नाला तो जाम किया स्टेट हाईवे - People angry

बाढ़ के बख्तियारपुर में सड़क और नाला निर्माण न होने की वजह से लोगों को जीना मुहाल है. इसके चलते लोगों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द सड़क-नाला निर्माण की बात कही है.

बाढ़
बाढ़

By

Published : Jan 24, 2020, 9:58 AM IST

पटना: बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में सड़क और नाला निर्माण में लेट-लतीफी पर स्थानीय नागरिकों ने जमकर आक्रोश जाहिर किया. लोगों ने सड़क जाम कर विधायक विरोधी नारे लगाए. लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी इस आक्रोश में शामिल रहे.

लोगों ने नेताजी सुभाष मार्ग के सामने एसएच (स्टेट हाईवे)-106 सड़क को जामकर स्थानीय भाजपा विधायक लल्लू मुखिया और बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि विगत 3 माह से सड़क और नाला निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है. सड़क पर बज-बजाते नाले से निकलती सड़ांध ने जीना मुश्किल कर दिया है.

सड़क की ये दशा

इस बाबत नगर परिषद से लेकर सारे आला अधिकारी तक गुहार लगायी जा चुकी है. बावजूद इसके, इस समस्या का कोई निदान नहीं निकला है. मजबूरन यहां के लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा.

स्टेट हाईवे पर बैठे आक्रोशित लोग

प्रशासन ने दिया आश्वासन
लोगों का कहना है कि जर्जर सड़क पर आते-जाते अक्सर लोग जख्मी हो रहे हैं. स्कूल जाने में बच्चों को कठिनाई हो रही है. लेकिन प्रशासन इस बात की कोई सुध नहीं ले रहा है.

ऐसी है हालत

वहीं, सड़क जाम की खबर सुनते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासनिक टीम ने लोगों को आश्वासन चदेते हुए जल्द से जल्द सड़क और नाले निर्माण की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details