पटना: बिहार के मसौढ़ी में ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर सभी जन वितरण प्रणाली (PDS दुकानदारों) के विक्रेताओं ने अनिश्चित हड़ताल की घोषणा कर दी है. ऐसे में सभी पीडीएस दुकान को बंद कर दिया गया है. वहीं, ग्राहकों के बीच राशन का वितरण नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है.
9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन: मिली जानकारी के अनुसार, पीडीएस दुकानदारों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है. इस संबंध में मसौढ़ी के प्रखंड अध्यक्ष सदय कुमार ने बताया कि सरकार से 9 सूत्री मांग की हैं. इसमें सभी डीलरों को उचित मानदेय, स्थाई करने के साथ कमिशन शामिल है.
सरकार को विचार करना होगा: प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पीडीएस दुकानदार काफी दिनों से सरकारी उदासीनता झेल रहे हैं. एक तरफ हम लोग आम ग्राहकों का दंश झेल रहे हैं. तो वहीं सरकारी भी हमारे साथ खेल रहे हैं. लेकिन इस बार हमारी जो 9 सूत्री मांगे हैं. उसपर सरकार को विचार करना होगा. मानदेय बढ़ाने की पॉलिसी के अलावा अन्य 9 सूत्री मांगे हैं, जिसको लेकर हम सभी इस बार अनिश्चित हड़ताल पर चले गए हैं.