बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: पांचवें चरण के लिए EVM लेकर बूथ की ओर रवाना हुए मतदानकर्मी - PCCP party left for booth with EVM in patna

बिहार पंचायत के चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान रविवार को किया जाएगा. इसको लेकर ईवीएम के साथ पीसीसीपी पार्टी, बूथों की ओर रवाना हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

PCCP party left for booth with EVM in patna
PCCP party left for booth with EVM in patna

By

Published : Oct 23, 2021, 6:13 PM IST

पटना:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Panchayat Elections) के पांचवें चरण का मतदान (Fifth Phase Polling) रविवार यानी 24 अक्टूबर को होना है. इसके लिए शनिवार की शाम तक सभी पीसीसीपी पार्टी अपने अपने मतदान केंद्रो तक ईवीएम लेकर रवाना हो चुकी है. शनिवार रात सभी पुलिस और सेक्टर पदाधिकारी बूथ पर ही रहेंगे और सुबह सात बजे से पांच बजे तक वोटिंग होगी.

पढ़ें- VIDEO: वीडियो में देखिए धनरूआ हिंसा की सच्चाई.. क्यों उग्र हुए ग्रामीण और कैसे खाकी हुई खून से लथपथ ?

पटना जिले के धनरूआ में भी रविवार को मतदान होना है, जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है. सभी पोलिंग पार्टी अपने सेक्टर पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट के साथ ईवीएम लेकर बूथों की ओर रवाना हो चुके हैं. पुलिसकर्मियों को चुनावी तौर तरीके भी समझाये गये हैं. उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि ईवीएम की सुरक्षा करें लेकिन उसे छूए नहीं. इसके साथ ही मतदान कक्ष में कोई पुलिसकर्मी नहीं जायेगा, केवल तभी जायेगा जब पीठासीन अधिकारी उसे बुलाये.

देखें वीडियो

पढ़ें- बिहार में रविवार को पंचायत चुनाव के 5वें चरण का मतदान, 58 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट

अतिसंवेदनशील बूथों पर एक दिन पहले से ही पुलिस फोर्स की तैनाती हो चुकी है. पटना जिला के धनरूआ, संपतचक एवं खुसरूपुर प्रखंड का पंचायत चुनाव 24 अक्टूबर को यानी रविवार सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होगा. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होंगे. इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरी जवाबदेही से विधि व्यवस्था संधारित्र रखने और स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया है.

पढ़ें-पंचायत चुनावः 7वें चरण के नामांकन के लिए प्रत्याशियों की उमड़ रही भीड़, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

धनरूआ प्रखंड के अंतर्गत 19 पंचायत है. पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 28 है, जिला परिषद सदस्यों की संख्या 03, वार्ड सदस्यों की संख्या 260 है और पंच की संख्या 163 है. प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारी की तैनाती की गई है. इस प्रकार धनरूआ में 19 सेक्टर, 38 सेक्टर पदाधिकारी एवं 143 पीसीसीपी के अतिरिक्त, सुपर सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.

पढ़ें- मसौढ़ीः पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी के साथ मतदान सामग्री का डिस्पैच शुरू, 24 को मतदान

धनरूआ में कुल 281 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें मूल मतदान केंद्र 269 और सहायक मतदान केंद्र 12 है. कुल मतदान भवनों की संख्या 219 तथा चलंत मतदान केंद्र की संख्या 1 है. धनरूआ में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 49 हजार 606 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 76757 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 72846 एवं थर्ड जेंडर तीन हैं.

पोल्ड ईवीएम/मतपेटिका के लिए वज्रगृह का स्थान प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी बना है. 26 और 27 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी में मतगणना की जाएगी.

बता दें कि धनरुआ हिंसा के बाद मोरियावा गांव में शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. शुक्रवार चुनाव प्रचार रोकने गई पुलिस पर हमला किया गया था. इस घटना में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली के शिकार कुल 4 लोग हुए हैं, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई है, तो अन्य तीन घायल हैं. वहीं जिलाधिकारी ने धनरुआ प्रखंड के मोरियाव गांव के लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव संपन्न कराने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details