बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पावर स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का गाना 'साड़ी से ताड़ी' ने मचाया धमाल, देखते ही देखते हुआ वायरल - पवन सिंह का नया गाना साड़ी से ताड़ी रिलीज

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा (Bhojpuri Actress Smriti Sinha) का नया गाना 'साड़ी से ताड़ी' रिलीज हो गया है. पवन का यह गाना फिलहाल तेजी से रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पवन सिंह और स्मृति सिन्हा
पवन सिंह और स्मृति सिन्हा

By

Published : May 17, 2022, 1:05 PM IST

Updated : May 17, 2022, 1:24 PM IST

पटनाः पावर स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) का क्रेज लोगों में कितना ये बताने की जरूरत शायद नहीं है, क्योंकि आज वो भोजपुरी के एकमात्र जबरा सुपर स्टार हैं, जो कुछ भी करते हैं, तो रिकॉर्ड ही बनता है. यही वजह है कि आज जब उनका नया गाना 'साड़ी से ताड़ी' (New Bhojpuri Song Saree Se Tadi Released) रिलीज हुआ तो इस गाने ने धमाल मचा दिया. पवन सिंह ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पवन सिंह ऑफिसियल से रिलीज किया है, जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःभोजपुरी स्टार एक्टर पवन सिंह की दरियादिली : दिव्यांग फैन को गिफ्ट किया महंगा फोन, घर में खिलाया खाना

विजय चौहान के हैं गाने के बोलःगाना 'साड़ी से ताड़ी' के म्यूजिक वीडियो में एक बार फिर पवन सिंह और स्मृति सिन्हा साथ नजर आये हैं. दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब भा रही है. तो इसका फायदा भी गाने को मिलता दिखाई दे रहा है. भोजपुरी गाने 'साड़ी से ताड़ी' को आवाज दी है पवन सिंह और शिल्पी राज ने. गाने के बोल विजय चौहान के हैं और संगीत आर्य शर्मा का है.

गाने के सीन में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा

ये भी पढ़ें-पवन सिंह का खेसारी को खुला चैलेंज- 'अखाड़ा छोड़S.. हरमोनियम लेकर आवS.. पता चल जाई'

गाने को खूब प्यार दे रहे हैं फैंसः वहीं, शिल्पी राज ने गाने में पवन सिंह के लय में अपना लय मिलाने की सफल कोशिश भी की है. पवन और शिल्पी की प्ले बैक सिंगिंग हर बार धमाका करती है. इस गाने में भी वो साफ नजर आ रहा है. पवन के साथ शिल्पी की आवाज और स्मृति की अदाकार का बेजोड़ संगम इस गाने में देखने को मिल रहा है, जिस वजह से लोग गाने को खूब प्यार दे रहे हैं और इसके लिए पवन सिंह ने सबों का आभार भी जताया है.

गाने एक सीन में स्मृति सिन्हा व अन्य

आपको बता दें कि पवन सिंह का गाना 'साड़ी से ताड़ी' फिलहाल तेजी से रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है. गाने का लिरिक्स विजय चौहान का है. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन और डीओपी संतोष यादव व सुनील बाबा हैं.

पवन सिंह के साथ स्मृति सिन्हा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 17, 2022, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details