बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ कार्रवाई पर कोरोना का ब्रेक, संक्रमण में कमी आते ही फिर होगा एक्शन - ईटीवी भारत

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार के तीनों जांच एजेंसियों- आर्थिक अपराध इकाई, स्पेशल विजिलेंस यूनिट और निगरानी विभाग ने फिलहाल कार्रवाई पर रोक लगा दी है. दूसरी ओर अभी भी लगभग 24 से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है, जिन पर कार्रवाई की जानी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
आर्थिक अपराध इकाई

By

Published : Jan 14, 2022, 1:03 PM IST

पटना:बिहार के भ्रष्ट लोक सेवकों (Corrupt Officers In Bihar) के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई में कहीं न कहीं कोरोना महामारी बाधा बनकर सामने आई है. विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई (Bihar Economic Offences Unit), स्पेशल विजिलेंस यूनिट, निगरानी विभाग के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारी और कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके कारण भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई रुक गई है. बता दें कि भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही थी. कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल इसे रोक दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:पटना के तत्कालीन MVI के औरंगाबाद आवास पर EOU की छापेमारी

रिश्वतखोरी से लेकर आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार की तीनों जांच एजेंसियों का ऑपरेशन अचानक रुक गया है. पिछले एक हफ्ते में कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है. आर्थिक अपराध इकाई, स्पेशल विजिलेंस यूनिट और निगरानी विभाग द्वारा विगत दिनों में लगभग 20 से ज्यादा एक के बाद एक लोक सेवकों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. जहां से करोड़ों की संपत्ति भी जब्त गई. वहीं, जनवरी में अचानक कोरोना संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण जांच एजेंसियां भी पूरी तरह सावधानी बरत रही है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद निवासी MVI ने अवैध रुप से बनाए 531 फीसदी ज्यादा की संपत्ति! EOU की छापेमारी

बालू के अवैध धंधे में संलिप्त पाए जाने के बाद दो एसपी समेत चार डीएसपी और कई विभागों के आला अधिकारियों के यहां भी कार्रवाई की गयी थी. जहां आय से अधिक संपत्ति मामले के तहत तलाशी ली गई थी. बता दें कि अब तक कुल 41 अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

बिहार में पिछले 3 महीनों में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के दौरान लगभग 600 करोड़ रुपये की राशि जब्त हुई है. उन पर कार्रवाई चल रही है. कई और लोक सेवकों पर कार्रवाई होनी बाकी है. विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कई सफेदपोश, ठेकेदार और माफिया भी पुलिस के निशाने पर हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही फिर से अभियान चलाया जाएगा. लगभग 24 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है, जिन पर कार्रवाई की जानी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details