पटना:बिहार के भ्रष्ट लोक सेवकों (Corrupt Officers In Bihar) के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई में कहीं न कहीं कोरोना महामारी बाधा बनकर सामने आई है. विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई (Bihar Economic Offences Unit), स्पेशल विजिलेंस यूनिट, निगरानी विभाग के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारी और कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके कारण भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई रुक गई है. बता दें कि भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही थी. कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल इसे रोक दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:पटना के तत्कालीन MVI के औरंगाबाद आवास पर EOU की छापेमारी
रिश्वतखोरी से लेकर आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार की तीनों जांच एजेंसियों का ऑपरेशन अचानक रुक गया है. पिछले एक हफ्ते में कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है. आर्थिक अपराध इकाई, स्पेशल विजिलेंस यूनिट और निगरानी विभाग द्वारा विगत दिनों में लगभग 20 से ज्यादा एक के बाद एक लोक सेवकों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. जहां से करोड़ों की संपत्ति भी जब्त गई. वहीं, जनवरी में अचानक कोरोना संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण जांच एजेंसियां भी पूरी तरह सावधानी बरत रही है.