बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना विश्वविद्यालय के पूर्व VC को दी जा रही थी श्रद्धांजलि, तभी फोन आया..."अभी मैं जिंदा हूं" - viral news

जिंदा व्यक्तियों की मौत की अफवाह की खबरें नई नहीं है. पटना में भी कुछ ऐसा ही हुआ कि पटना विश्वविद्यालय परिवार शोकाकुल हो गया. खबर ये थी कि विश्वविद्यालय के पूर्व VC प्रो. शंभूनाथ सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन तभी उनका फोन आया, और अपने जीवित होने की जानकारी दी.

पीयू के पूर्व वीसी के निधन की अफवाह
पीयू के पूर्व वीसी के निधन की अफवाह

By

Published : Jun 4, 2021, 1:59 PM IST

पटनाःपटना विश्वविद्यालय(Patna University) के पूर्व कुलपति प्रो. शंभूनाथ सिंह (Pro. Shambhunath Singh) के आकस्मिक निधन की सूचना के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया. यह सब तब हुआ जब जब विश्वविद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व कुलपति के निधन की गलत सूचना डाल दी गई. इसके बाद खुद प्रो. शंभूनाथ सिंह ने फोन पर कहा कि अभी वे जिंदा हैं.

इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री जी... भूख, प्यास और अभाव से जूझ रहे बिहार को बचाइये, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का CM नीतीश को खत

शिक्षक ने डाली गलत सूचना
दरअसल, पटना विश्वविद्यालय के ही एक शिक्षक ने यूनिवर्सिटी के व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व कुलपति प्रो. शंभूनाथ सिंह की मौत की सूचना बिना पुष्टि के ही डाल दी. फिर क्या था श्रद्धांजलि और शोक संवेदनाओं की कतार लग गई. लेकिन जब इसके बाद पीयू के ही पूर्व कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह ने प्रोफेसर शंभूनाथ सिंह को फोन घुमाया, तो उन्होंने कहा कि "अभी मैं जिंदा हूं. दिल्ली में हूं."

इसे भी पढ़ेंः 'बुलबुल' अभिनेता अविनाश तिवारी ने अपनी मौत की अफवाह पर दी प्रतिक्रिया

कई लोगों ने किया फोन
प्रो. रासबिहारी सिंह से बात करते हुए पीयू के पूर्व कुलपति प्रो. शंभूनाथ सिंह ने बताया कि उन्हें कई लोग इस बारे में फोन कर चुके हैं. उनकी मौत की गलत खबर फैलाई जा रही है. इसके बाद निधन की खबर को गलत बताते हुए उनके जीवित होने की सूचना दी गई.

बता दें कि पीयू में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 30 से अधिक शिक्षक और कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. कोरोना के इसी खौफ के कारण यह खबर भी आग की तरह फैल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details