पटना :पटना जिले की पंचमहला थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले एक अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस को यह कामयाबी तब मिली, जब बाइक सवार दो युवकों को वाहन जांच के दौरान रोका गया. पंचमहला पुलिस के अनुसार, पुलिस की घेराबंदी देख बाइक सवार तस्कर कुमार सानू और अभिनव कुमार भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों तस्करों को दबोच लिया(youths arrested with brown sugar in Patna). तलाशी लेने पर एक बैग से पच्चीस ग्राम ब्राउन शुगर बरामद (Twenty five grams of brown sugar recovered) की गई.
ये भी पढ़ें :-गया में ढाई करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में : जब्त ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर लखीसराय जिले के कवैया का रहने वाला है. पंचमहला पुलिस को मिली इस सफलता से पुलिस महकमा काफी खुश है. हैरत की बात ये है कि बिहार में शराबबंदी के बाद विकल्प के रूप में नशेड़ी ब्राउन शुगर की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
पकड़ी जा रही है करोड़ों की ब्राउन शुगर : नशे के सौदागर बिहार में धड़ल्ले से तस्करी के जरिए ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रहे हैं. अभी हाल ही में गया और भोजपुर क्रमश 2.5करोड़ और एक करोड़ की ब्राउन शुगर हाल ही में पकड़ी गई है. पुलिस के लिए चिंता की बात ये है कि प्रदेश की राजधानी पटना से लगातार ब्राउन शुगर पकड़ी जा रही है.
ये भी पढ़ें :-भोजपुर में 1 करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त, 6 तस्कर रंगेहाथ गिरफ्तार