बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Inside Story: पटना में पिता के सिर पर क्यों सवार हुआ खून? देखते ही देखते बिछ गई 3 लाशें - गर्दनीबाग ट्रिपल मर्डर केस

राजीव ने शातिराना अंदाज में अपनी तलाकशुदा पत्नी प्रियंका और बेटी सारा को मारने का प्लान बनाया. फिर एक दिन उनका पीछा किया और जैसे ही मां बेटी पुलिस कॉलोनी मोड़ से पैदल चलकर अपने किराए के मकान में जाने लगी, घात लगाकर बैठा राजीव उनके सामने आ गया. कुछ कहा सुनी के बाद देखते ही देखते वहां पर तीन लाशें बिछ गईं. पढ़ें कैसे हुआ एक घरेलू विवाद का खौफनाक अंत.

patna triple murder case
patna triple murder case

By

Published : Apr 29, 2022, 8:40 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 9:12 AM IST

पटनाःराजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी सेक्टर-ए में रिटायर्ड आईपीएस अफसर गिरिजा नंदन शर्मा के घर के महज चंद कदम पर गुरुवार की दोपहर अचानक दनादन 3 गोलियां चलीं और इस गोलीबारी की घटना में गिरजानंदन के घर में रहने वाली किराएदार प्रियंका और उसकी भांजी सारा की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि राजीव नाम के व्यक्ति ने प्रियंका और सारा को गोली मारकर अपनी जीवनलीला भी समाप्त कर ली. पूरी घटना मौके के पास लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मरने से पहले सारा ने मौसी के साथ बचने की पूरी कोशिश की.

ये भी पढ़ेः13 सेकेंड में तीन मर्डर.. देखें मौत का खौफनाक वीडियो.. कमजोर दिलवाले रहें दूर

पिता ने निकाला पिस्टल तो बेटी ने उठाया ईंटः दरअसल पहले से घात लगाए सारा का पिता राजीव जब सामने आया और पिस्टल निकालकर अपनी तलाकशुदा पत्नी और बेटी सारा को मारने की कोशिश की तो सारा ने भी पत्थर उठाकर पिता को मारना चाहा. लेकिन पिता ने उसे तुरंत अपनी पिस्टल का निशाना बना दिया और सारा गोली लगते ही गिर पड़ी. उसके बाद उसने अपनी तलाकशुदा पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया. दोनों को मारने के बाद राजीव ने खुद को भी गोली मार ली. हालांकि राजीव ने वहां मौजूद सास को कोई हानी नहीं पहुंचाई. बता दें कि पूरी घटना के दौरान प्रियंका की मां भी साथ मौजूद थी, जिन्होंने अपनी बेटी, नातिन और दमाद को आखों के सामने मरता देखा.

प्लान बनकर दिया हत्याकांड को अंजामःजानकारी के मुताबिक राजीव अपनी बेटी को अपने साथ ले जाना चाहता था. लेकिन बेटी सारा जाने के लिए तैयार नहीं थी. बेटी का आरोप था कि पिता उसको प्रताड़ित करते हैं और वो उनके साथ रहना नहीं चाहती. बेटी के साथ नहीं जाने के कारण ही राजीव का तलाकशुदा पत्नी और बेटी सारा से झगड़ा होता रहता था. बार-बार कहने के बावजूद जब बेटी बाप के साथ जाने को तैयार नहीं हुई, तो पिता ने इन लोगों को मारने का प्लान बना लिया. राजीव ने शातिराना अंदाज में अपनी तलाकशुदा पत्नी प्रियंका के मायके बेगूसराय से आने की जानकारी ली, फिर उसका पीछा किया और जैसे ही मां बेटी पुलिस कॉलोनी मोड़ से पैदल चलकर अपने किराए के मकान में जाने लगीं, घात लगाकर बैठा राजीव उनके सामने आ गया और कुछ कहा सुनी के बाद देखते ही देखते वहां पर तीन लाशें बिछ गईं.

बेटी को साथ ले जाना चाहता था पिताःसीसीटीवी फुटेज में भी ये देखा गया कि राजीव कुमार ने अपनी बेटी सारा भारती को उसके साथ चलने को कहा. लेकिन बेटी पिता के साथ नहीं जाकर अपने मकान की ओर बढ़ने लगी. इसके बाद सनकी शख्स राजीव कुमार ने अपने पास रखी पिस्टल निकाल ली. जिसे देख बेटी ने पिता को मारने के लिए सड़क से ईंट उठा लिया. हालांकि इसके चंद सेकंड बाद ही राजीव ने सबसे पहले अपनी बेटी को गोली मारी. भांजी को मरता देख प्रियंका भारती भी राजीव से भिड़ गईं, तब राजीव ने प्रियंका को भी गोली मार दी. बेटी और नातिन की हत्या देख वृद्ध महिला शशि प्रभा वहीं गिर पड़ीं और रोने लगी. इधर राजीव ने पिस्टल अपनी कनपटी पर सटाकर खुदकुशी कर ली.

दूसरी पत्नी से अनबन और तलाक होने से परेशान था राजीव: पूरी घटना की जानकारी देते हुए प्रियंका के मकान मालिक और रिटायर्ड आईपीएस गिरजा नंदन बताते हैं कि प्रियंका की मां शशि प्रभा पिछले 6 सालों से उनके मकान में रह रहीं हैं. प्रियंका के पिता की मौत के बाद उन्हें प्रियंका को अनुकंपा पर पटना सेक्रेटेरिएट में नौकरी मिली थी. प्रियंका ने अपनी बड़ी बहन की मौत के बाद अपने बहनोई राजीव से शादी रचाई. मृतक सारा, प्रियंका की बड़ी बहन और राजीव की बेटी थी. शादी के बाद राजीव, प्रियंका और सारा साथ रहने लगे. लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और एक बार फिर प्रियंका ने एक एयरफ़ोर्स कर्मी से शादी कर ली. प्रियंका ने अपनी बहन की बेटी सारा को अपने पास ही रखा. हालांकि सारा का पिता राजीव उसे अपने साथ रखना चाहता था. जबकि सारा मौसी के साथ ही रहना चाहती थी और इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था.

ये भी पढ़ेंःपटना में दिनदहाड़े पत्नी-बेटी का किया मर्डर, फिर कर ली खुदकुशी

वहीं, प्रियंका के दूसरे पति सतीश कुमार एयर फोर्स में तैनात हैं. सतीश पटना के फुलवारीशरीफ के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में तैनात हैं. अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की घटना सुनकर पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. परिवार वालों के मुताबिक प्रियंका भारती पटना सचिवालय में हेल्थ विभाग में क्लर्क के पद पर काम करती थीं. जो फिलहाल पुलिस कॉलोनी सेक्टर ए अनिसाबाद में स्थित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जीएन शर्मा के मकान के ऊपरी तल में बतौर किराएदार रह रही थीं. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयर फोर्स जवान सतीश कुमार से प्रियंका भारती की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी. हालांकि इन दोनों से कोई भी संतान नहीं हुई थी.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सचिवालय गर्दनीबाग थाना एएसपी ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भिजवाया. मौके पर मौजूद स्पेशल टीम ने वहां से जरूरी साक्ष्य एकत्र किया. साथ ही साथ पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल के साथ साथ घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद किए. घटनास्थल पर मृतक का चप्पल और चश्मे के शीशे हत्याकांड की भयावहता को बयां कर रहे थे. गुरुवार को पुलिस कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की इस वारदात के बाद आसपास के घरों में लोग सहमे सहमे नजर आए. आसपास के लोग कुछ भी बताने से साफ परहेज कर रहे थे. घटना को लेकर लोगों में चर्चा है कि पुलिस कॉलोनी में जहां हर मकान वीआईपी लोगों से भरा हुआ है. कई पुलिस अधिकारियों का बसेरा पुलिस कॉलोनी में है. इसके बावजूद एक साथ ट्रिपल मर्डर की वारदात पॉश कॉलोनी में सरेआम हो जाना पुलिस प्रशासन के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 29, 2022, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details