पटनाःराजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी सेक्टर-ए में रिटायर्ड आईपीएस अफसर गिरिजा नंदन शर्मा के घर के महज चंद कदम पर गुरुवार की दोपहर अचानक दनादन 3 गोलियां चलीं और इस गोलीबारी की घटना में गिरजानंदन के घर में रहने वाली किराएदार प्रियंका और उसकी भांजी सारा की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि राजीव नाम के व्यक्ति ने प्रियंका और सारा को गोली मारकर अपनी जीवनलीला भी समाप्त कर ली. पूरी घटना मौके के पास लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मरने से पहले सारा ने मौसी के साथ बचने की पूरी कोशिश की.
ये भी पढ़ेः13 सेकेंड में तीन मर्डर.. देखें मौत का खौफनाक वीडियो.. कमजोर दिलवाले रहें दूर
पिता ने निकाला पिस्टल तो बेटी ने उठाया ईंटः दरअसल पहले से घात लगाए सारा का पिता राजीव जब सामने आया और पिस्टल निकालकर अपनी तलाकशुदा पत्नी और बेटी सारा को मारने की कोशिश की तो सारा ने भी पत्थर उठाकर पिता को मारना चाहा. लेकिन पिता ने उसे तुरंत अपनी पिस्टल का निशाना बना दिया और सारा गोली लगते ही गिर पड़ी. उसके बाद उसने अपनी तलाकशुदा पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया. दोनों को मारने के बाद राजीव ने खुद को भी गोली मार ली. हालांकि राजीव ने वहां मौजूद सास को कोई हानी नहीं पहुंचाई. बता दें कि पूरी घटना के दौरान प्रियंका की मां भी साथ मौजूद थी, जिन्होंने अपनी बेटी, नातिन और दमाद को आखों के सामने मरता देखा.
प्लान बनकर दिया हत्याकांड को अंजामःजानकारी के मुताबिक राजीव अपनी बेटी को अपने साथ ले जाना चाहता था. लेकिन बेटी सारा जाने के लिए तैयार नहीं थी. बेटी का आरोप था कि पिता उसको प्रताड़ित करते हैं और वो उनके साथ रहना नहीं चाहती. बेटी के साथ नहीं जाने के कारण ही राजीव का तलाकशुदा पत्नी और बेटी सारा से झगड़ा होता रहता था. बार-बार कहने के बावजूद जब बेटी बाप के साथ जाने को तैयार नहीं हुई, तो पिता ने इन लोगों को मारने का प्लान बना लिया. राजीव ने शातिराना अंदाज में अपनी तलाकशुदा पत्नी प्रियंका के मायके बेगूसराय से आने की जानकारी ली, फिर उसका पीछा किया और जैसे ही मां बेटी पुलिस कॉलोनी मोड़ से पैदल चलकर अपने किराए के मकान में जाने लगीं, घात लगाकर बैठा राजीव उनके सामने आ गया और कुछ कहा सुनी के बाद देखते ही देखते वहां पर तीन लाशें बिछ गईं.
बेटी को साथ ले जाना चाहता था पिताःसीसीटीवी फुटेज में भी ये देखा गया कि राजीव कुमार ने अपनी बेटी सारा भारती को उसके साथ चलने को कहा. लेकिन बेटी पिता के साथ नहीं जाकर अपने मकान की ओर बढ़ने लगी. इसके बाद सनकी शख्स राजीव कुमार ने अपने पास रखी पिस्टल निकाल ली. जिसे देख बेटी ने पिता को मारने के लिए सड़क से ईंट उठा लिया. हालांकि इसके चंद सेकंड बाद ही राजीव ने सबसे पहले अपनी बेटी को गोली मारी. भांजी को मरता देख प्रियंका भारती भी राजीव से भिड़ गईं, तब राजीव ने प्रियंका को भी गोली मार दी. बेटी और नातिन की हत्या देख वृद्ध महिला शशि प्रभा वहीं गिर पड़ीं और रोने लगी. इधर राजीव ने पिस्टल अपनी कनपटी पर सटाकर खुदकुशी कर ली.