पटना:15 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए देशभर के साथ ही बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान ( Covid Vaccination Of Children In Bihar) 3 जनवरी से शुरू हुआ. अभी इस अभियान को शुरू हुए 6 दिन ही हुए हैं लेकिन, प्रदेश में टारगेट ग्रुप में 18.27% वैक्सीनेशन कंप्लीटकर लिया गया है. बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान काफी तेज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-बिना टीका लगे ही फोन पर आ गया वैक्सीन लेने का मैसेज, किशनगंज में टीकाकरण अभियान पर सवाल
प्रदेश में 83.46 लाख की संख्या में 15 से अधिक और 18 से कम उम्र वाले एज ग्रुप के बच्चे हैं. इनमें शनिवार शाम 5:00 बजे तक 15,24,527 बच्चों को फर्स्ट डोज का टीका लग गया है. बच्चों के वैक्सीनेशन की बात करें तो, प्रदेश में पटना जिला अव्वल बना हुआ है. यहां 15 से 18 एज ग्रुप के बच्चों की संख्या लगभग 4.30 लाख है. शनिवार शाम 4:00 बजे तक 83262 बच्चों का वैक्सीनेशन कंप्लीट कर लिया गया है यानी ,कि कुल टारगेट का लगभग 20 फ़ीसदी वैक्सीनेशन पूरा हो गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर जेल प्रशासन अलर्टः कैदियों को दिया जाने लगा काढ़ा, गर्म पानी, सैनेटाइजर और लेमन जूस
सरकार ने भी लक्ष्य रखा है कि, जनवरी के अंत तक प्रदेश भर के इस एज ग्रुप के सभी बच्चों को पहले डोज से वैक्सीनेट कर दिया जाए. ऐसे में जिस प्रकार से बच्चों की वैक्सीनेशन की रफ्तार है, वैक्सीनेशन कार्य से जुड़े लोग इसकी काफी सराहना कर रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि, समय से पहले बच्चों का वैक्सीनेशन कंप्लीट कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-कैमूर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर किशोर-किशोरियों में काफी उत्साह