पटनाः बिहार की राजधानीपटना में धुंध और कोहरे(Cold wave In Bihar) का असर विमान परिचालन पर लगातार दिख रहा है. कल सुबह में पहली फ्लाइट दिन में 12 बजकर 14 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पर पहुंची तो दिन भर में 24 विमान विलंब से परिचालित किए गए. सिर्फ 4 जोड़े विमान ही समय से परिचालित किए गए. देर रात इंडिगो की विमान संख्या 6E 6735 को विजिबिलिटी कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट से टेक ऑफ नहीं किया जा सका.
ये भी पढ़ेंःPatna Airport: विमानों पर दिखने लगा ठंड का असर, घने कोहरे ने थामी रफ्तार
रद्द करना पड़ा इंडिगो विमानः मुंबई जानेवाली इंडिगो विमान को रद्द (Patna to Mumbai Indigo flight canceled) करना पड़ा. विमान में कुल 86 यात्री थे जो मुंबई जानेवाले थे, इन यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. विमानन कम्पनी के कर्मचारी का कहना था कि अचानक रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण ऐसा हुआ है, कंपनी द्वारा यात्रियों को होटल में ठहराया गया तो कुछ यात्रियों ने अपना टिकट कैंसल कराया है. यात्रियों का कहना था कि समय से जानकारी नहीं दी गई.
12 बजे के बाद उड़ान भरेगा विमानः नाराज यात्रियों ने इंडिगो कर्मचारी से जमकर झड़प भी किया. कंपनी के सूत्रों के अनुसार आज इंडिगो का वह विमान पटना एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजे के बाद उड़ान भरेगा. आपको बता दें कि कोहरे के कारण लगातार विजिबिलिटी कम रह रही है और ऐसे हालात में पटना एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन दोपहर के समय ही ठीक ढंग से उड़ पाता है. देर रात या सुबह 11 बजे से पहले विजिबिलिटी 400 मीटर से भी कम रह रहा है. इस कारण आए दिन यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है.