पटना:अगर व्यक्ति में इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कामयाबी उसके कदम चूमती है. इसी तरह की कहावत को राजधानी पटना की रहने वाली दो बेटियों ने चरितार्थ किया है. राजधानी पटना के सेंट जेवियर हाई स्कूल में पढ़ने वाली 2 बहनों, 16 वर्षीय रक्षिका राजेश और 14 वर्षिय आयुश्री ने राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो खेल में गोल्ड लेकर बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है. दोनों बहने अपने माता पिता के साथ-साथ बिहार का भी नाम ताइक्वांडो खेल कर रौशन कर रही है. शहर के राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले राजेश कुमार वर्मा पेशे से सरकारी डॉक्टर है. इनकी तीन बेटियां है और तीनों कोताइक्वांडो में महारत हासिल है.
इसे भी पढ़ें:बिहार दिवस के मौके पर ताइक्वांडो और प्रभात फेरी का आयोजन, कई छात्र हुए सम्मानित
मां ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए करवाया था एडमिशन
ताइक्वांडो खिलाड़ी रक्षिका राजेश और आयुश्री की मां अंजना वर्मा एक हाउसवाइफ है. हाउस वाइफ होने के साथ-साथ उन्हें पढ़ाई में काफी दिलचस्पी है. वे अपनी बेटियों के ताइक्वांडो खेलने को लेकर कहती हैं कि यह सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाता है. आज के दौर में इसकी काफी जरूरत है. इससे लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकती है. वे कहती हैं कि यहीं सोचकर उन्होंने अपनी बेटियों को ताइक्वांडो सिखाना शुरू किया. वे बताती हैं कि शुरुआती दिनों में रक्षिका और आयुश्री को थोड़ी सी परेशानी हुई, लेकिन बाद में वे इसे एन्जॉय करने लगीं. अंजना वर्मा ने अपनी बेटियों को मार्शल आर्ट के जरिए आत्मनिर्भरबनाने के लिए 2009 से ही ताइक्वांडो के लिए एडमिशन करवा दिया था. उसी समय से दोनों को कोच अमरेंद्र कुमार लगातार ट्रेंनिंग देते रहे.