पटना में एसएसपी ने की क्राइम मीटिंग पटना:राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के ग्राफ को कम करने को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने एसएसपी सभागार में क्राइम मीटिंग की. जिसमें एसपी, एएसपी, डीएसपी और तमाम थाना अध्यक्ष शामिल हुए. देर रात तक चले क्राइम मीटिंग में पटना एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. वहीं पेंडिंग पड़े कांडो का जल्द से जल्द निष्पादन करने को लेकर भी निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Patna News: क्राइम कंट्रोल को लेकर पटना SSP ने थानेदारों की लगाई क्लास
एसएसपी ने की क्राइम मीटिंग:क्राइम मीटिंग के दौरान अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित करने की भी घोषणा की गई है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने क्राइम मीटिंग खत्म होने के बाद बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग गस्ती बढ़ानी होगी. वहीं पेंडिंग केश का जल्द से जल्द निष्पादन भी सभी लोग करें.
अच्छा काम करने वाले पदाधिकारी होंगे सम्मानित: एसएसपी ने आगे बताया कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा कई थानों में केस का जल्द से निपटारा होने के लिए पीटीसी पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया है. उनके कार्यों की भी समीक्षा की गई है. जिसमें कई थानों के द्वारा अच्छे कार्य किए गए हैं. वहीं कई थानों में और अच्छे कार्य करने की जरूरत है. साथ ही साथ मोहर्रम को देखते हुए भी सभी थानों को निर्देश दिया गया है. मोहर्रम में जुलूस निकलता है. जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जाएंगे और तमाम चीजों पर नजर रखी जाएगी.
"क्राइम मीटिंग में इस बार कई थानों ने बड़ा अच्छा निष्पादन किया है. उन सभी थानाध्यक्षों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जा रही है. बड़ी संख्या में पीटीसी पहली बार थानों में पदस्थापित किया गया है. उनके कार्यों की समीक्षा की गई है. कई कार्यरत पीटीसी का काम संतोष जनक मिला है. कुछ थानों में और सुधार की जरूरत है. मोहर्रम की तैयारी को लेकर भी निर्देश दिया गया है."- राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना