पटना:भीषण शीतलहर और ठंड (cold in bihar) को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने कक्षा दसवीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद रखने का निर्देश जारी किया है. मुजफ्फरपुर में डीएम ने शीतलहर और ठंड को देखते हुए 11 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है.
ये भी पढे़ं- बिहार में स्कूलों के लिए अवकाश तालिका जारी, 60 दिन मिलेगी छुट्टी
पटना में सभी स्कूल बंद: पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की तरफ से शनिवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दिनांक 2 जनवरी को स्कूलों को बंद करने के दिए गए निर्देश को विस्तारित करते हुए पटना जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में दसवीं तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर 14 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा दी गई है. हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से दिन में 3 बजे तक जारी रखी जा सकती है. यह आदेश 9 जनवरी से 14 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.
14 जनवरी तक पटना में स्कूल बंद: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसी को देखते हुए स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. दरअसल ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. फिर इसके बाद ठंड को देखते हुए 7 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था.
बिहार में सर्दी का सितम: 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि दिनभर प्रदेश में धूप नहीं निकलने से अधिकांश जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का ही फर्क रह गया है. प्रदेश में अभी के समय अधिकतम तापमान में 6.5 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है और इसका कारण है प्रदेश में बन रहा अत्यधिक दबाव का क्षेत्र. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से हवा काफी शुष्क है और प्रदेश में ठंड बढ़ाने का कारण यह भी है.