पटना: ठेकेदार भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विधायक के बेहद करीबी लल्लू मुखिया ने कबूल कर लिया है कि अनंत सिंह ने ही भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या की सुपारी दी थी. इसके बाद पटना पुलिस एक बार फिर से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को रिमांड में लेगी.
बिहार की राजनीति में काफी मायने रखता है समस्तीपुर लोकसभा सीट, जानें यहां का समीकरण
पंडारक पुलिस ने कोर्ट में दिया था आवेदन
दरअसल, अनंत सिंह की आवाज में कुख्यात भोला सिंह की हत्या कराने की साजिश रचने वाला एक ऑडियो वायरल हुआ था. पंडारक थाना क्षेत्र में कांड संख्या 75/19 ऑडियो मामले में विधायक अनंत सिंह की आवाज का एफएसएल जांच सत्य पाया गया था. इसके बाद पंडारक पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया था. कोर्ट ने उसे मंजूर कर लिया है.
अनंत सिंह की बढ़ी मुश्किलें जेल में बंद हैं अनंत सिंह
कोर्ट के इस फैसले के बाद पंडारक पुलिस भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में अनंत सिंह को दो दिनों के रिमांड पर लेगी. इसी मामले में अनंत सिंह के करीब लल्लू मुखिया को भी आरोपी बनाया गया था. हालांकि पुलिस पहले भी लल्लू मुखिया से पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि अनंत सिंह फिलहाल एके-47 बरामद होने के मामले में जेल में बंद हैं.