बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस का फ्लैग मार्च, SSP भी हुए शामिल - पटना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Patna Police Took Out Flag March पटना पुलिस ने गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने को लेकर बुधवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला. इसमें पटना एसएसपी के अवाला पुलिस के जवान शामिल हुए. फ्लैग मार्च कारगिल चौक से शुरू होकर पटना सिटी तक निकाली गई.

पटना पुलिस का फ्लैग मार्च
पटना पुलिस का फ्लैग मार्च

By

Published : Jan 25, 2023, 8:13 PM IST

पटना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पटना:राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस 2023 ( Republic Day 2023 In Patna) और सरस्वती पूजा के दौरान लॉ एंड ऑर्डर ना बिगड़े और सरस्वती पूजा स्थल पर किसी प्रकार का उपद्रव ना हो, इसको लेकर पटना पुलिस ने कमर कस रखी है. इसी कड़ी में बुधवार कि शाम पटना एसएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और पुलिस पदाधिकारियों ने पटना के कारगिल चौक से फ्लैग मार्च निकाला. लाल और ब्लू कलर की रोशनी वाली लाइट की चमचमाती दर्जनों जिप्सी पर सवार होकर पटना पुलिस के अधिकारी और पुलिस के जवान कारगिल चौक से फ्लैग मार्च के लिए निकले.

ये भी पढे़ं- मकर संक्रांति और सरस्वती पूजा के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च, गंगा में नावों के परिचालन पर रोक

गणतंत्र दिवस से पहले फ्लैग मार्च: गुरुवार को गणतंत्र दिवस के साथ-साथ सरस्वती पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. कोरोना संक्रमण काल के दो साल के बाद पटना में कई जहहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा बैठाकर लोग आराधना में जुटेंगे. ऐसे में पूजा स्थल के साथ-साथ संदिग्ध इलाकों में किसी भी प्रकार से लॉयन ऑर्डर ना बिगड़े, इसको लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद पटना एसएसपी के नेतृत्व में गुरुवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च में पटना के सिटी एसपी सहित अधिकारी के साथ-साथ कई थानों के थाना प्रभारी और सैकड़ों पुलिस के जवान और बिहार सैन्य पुलिस के जवान शामिल हुए.

"पटना एसएसपी के नेतृत्व में ये फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इस पूरे फ्लैग मार्च का मकसद लॉ एंड आर्डर को बनाए रखना है. पर्व के दौरान शांति और आपसी सौहार्द और भाईचारे प्रेम के साथ यह पूरा पर्व संपन्न हो सके, इसको लेकर इस फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इस फ्लैग मार्च के अलावे सभी संदिग्ध स्थलों और धार्मिक स्थलों के साथ सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पटना पुलिस के जवान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैनात हैं. यह फ्लैग मार्च पटना के कारगिल चौक से शुरू होकर पटना सिटी तक जाएगा."- अशोक कुमार सिंह, डीएसपी टाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details