पटना: पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर लूटपाट के दौरान महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में कुल 4 अपराधी संलिप्त थे, इनमें से 2 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. बाकी दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गौरतलब है कि बीते शनिवार की आधी रात चिरैयाटांड़ पुल पर अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला अपने बैंककर्मी पति के साथ ऑटो से पटना जंक्शन जा रही थी. इस हत्याकांड ने बिहार की सियासत को गर्मा दिया, जब विपक्ष बिहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हो गया. बहरहाल पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
ऑटो चालकों ने दिया वारदात को अंजाम
जानकारी मुताबिक, गिरफ्तार दोनों अपराधी ऑटो चालक बताए जा रहे हैं. ऑटो से कमाई नहीं होने के चलते इन्होंने अपराध का रास्ता चुन लिया. दोनों अपराधियों का नाम जीशु और गौरव बताया जा रहा है.
पटना पूर्वी सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि डेहरी निवासी बैंक कर्मी की पत्नी शाइना परवीन की लूट के दौरान हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. उन्होंने बताया कि एक ऑटो में सवार कुल 4 अपराधी रात के 12 बजे पटना जंक्शन गए. वो यात्रियों के इंतजार में थे. इसके बाद वो अगमकुंआ आ गए. यहां उन्होंने शाइना और उसके पति को अकेला देख लूट की योजना बना ली. इसके बाद उन्हें अपनी ऑटो पर बैठा लिया.
पटना पुलिस ने किया खुलासा विरोध में चला दी गोली
अपराधियों ने शाइना और उसके पति इमरान आलम से लूटपाट करनी चाही. विरोध करने पर ऑटो में मौजूद अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. इस वारदात में अपराधियों ने 2 गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली शाइना को जा लगी और उसकी मौत हो गई. अपराधियों ने शाइना के पति से पर्स, एटीएम और डेबिट कार्ड की लूट की और फरार हो निकले.
सिटी एसपी जितेंद्र ने बताया कि घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया. इस मामले में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर दो की गिरफ्तारी की गई है. दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. सभी अपराधी ऑटो ड्राइवर हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधियों की क्रिमिनिल हिस्ट्री निकाली जा रही है.