बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः नाबालिग ने घर छोड़ने के लिए कहा तो मौका देख करने लगा छेड़खानी - crime in patna

कैटरिंग का काम करने वाली नाबालिग लड़की से घर छोड़ने के नाम पर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की के बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

patna
नबालिग लड़की से छेड़खानी

By

Published : May 3, 2021, 10:57 AM IST

पटनाः जिले के पटना सिटीचौक थाना क्षेत्र से एक नाबालिग से छेड़छाड़करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पटना साहिब के पास एक नाबालिग को एक युवक घर पहुंचाने के नाम पर सुनसान रास्ते पर ले गया. वहां उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. लड़की इसका विरोध करते हुए शोर मचाने लगी. इससे स्थानीय लोग वहां जुट गए. यह देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंःपटना में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती की मां की गोली मारकर हत्या

सुनसान जगह देख करने लगा छेड़खानी
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने चौक थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता से आपबीती सुनी. गौरतलब है कि नाबालिगलड़की कैटरिंग का काम करती है.

वह बड़ी पहाड़ी मोड़ पर किसी रिसेप्शन पार्टी में कैटरिंग का काम करने गई थी. वहां से काम खत्म करने के बाद उसने किसी युवक को घर छोड़ने के लिए कहा.

युवक घर छोड़ने के नाम पर युवती को गाड़ी पर बिठाकर पटना साहिब की सुनसान गली में उसे ले गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details