बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्शन में पटना पुलिस: चार हजार अपराधियों पर 107 और 128 पर CCA लगाने के लिए भेजा प्रस्ताव - बंदूकधारियों

लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर आयोग ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं पटना पुलिस ने चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी पर रोक लगाने के लिए अभी से ही जिले के अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दी है.

पटना एसएसपी गरिमा मलिक

By

Published : Mar 11, 2019, 6:42 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही पटना पुलिस ने भी चुनाव के दौरान तनाव पैदा करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और बेहतर तरीके से कराया जा सके.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर आयोग ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं पटना पुलिस ने चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी पर रोक लगाने के लिए अभी से ही जिले के अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दी है.

युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू
पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि चुनाव को देखते हुए युद्ध स्तर पर हथियार, कारतूस और वारंट पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही संवेदनशील जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा है. जिले में चार हजार से अधिक अपराधियों पर 107 के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

128 पर सीसीए लगाने के लिए भी प्रस्ताव
इसके साथ 128 पर सीसीए लगाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इसलिए सभी मुख्य सड़कों पर 50 नाके के माध्यम से सख्ती बरती जा रही है. जरूरत पड़ने पर और अधिक सख्ती बरती जाएगी. चुनाव को देखते हुए पटना पुलिस ने जिले के बंदूकधारियों पर भी पैनी नजर रख रही है.

एक्शन में पटना पुलिस

बंदूकधारियों का वेरिफिकेशन जारी
बता दें कि पटना जिले में कुल 1200 बंदूकधारियों का जिला प्रशासन द्वारा वेरिफिकेशन कराया जा रहा है और अब तक 5916 वेरिफिकेशन हो चुका है. गौरतलब है कि हथियार के बल पर बिहार में चुनाव जीतने या अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए कई घटनाएं घट चुकी है. इसलिए पुलिस प्रशासन अभी से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details