पटना: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही पटना पुलिस ने भी चुनाव के दौरान तनाव पैदा करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और बेहतर तरीके से कराया जा सके.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर आयोग ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं पटना पुलिस ने चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी पर रोक लगाने के लिए अभी से ही जिले के अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दी है.
युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू
पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि चुनाव को देखते हुए युद्ध स्तर पर हथियार, कारतूस और वारंट पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही संवेदनशील जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा है. जिले में चार हजार से अधिक अपराधियों पर 107 के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.