बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: हथियार के साथ दो बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट को अंजाम देने की थी तैयारी - पटना में दो बदमाश गिरफ्तार

बिहार के पटना में पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से हथियार, चाकू और बाइक बरामद की गई है. पुलिस दोनों बदमाशों के बारे में छानबीन में जुटी है. दोनों लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 4:45 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में पुलिस ने दो बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार (Two criminals arrested in Patna) किया है. किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे, इससे पहले ही उसे पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाशों में से एक के कमर से पुलिस ने देसी पिस्टल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस और एक आधुनिक चाकू बरामद किया है. यह मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित दिनकर चौक स्थित स्मार्ट मॉल के पास का है. पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात घटना को अंजाम देने दो अपराधी हथियारों से लैश होकर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंःPatna News: दवा के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, ग्राहक ने तानी राइफल

छिनतई और लूट को देता है अंजामः कदमकुआं थाना की पुलिस ने बतायी कि मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देकर भागने की फिराक में जुटे थे. इसी दौरान कदमकुआं थाने की पुलिस गस्ती गाड़ी घटनास्थल से महज चंद कदम की दूरी से गुजर रही थी. कदमकुआ थाना के एसआई संतोष ने बताया कि उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक से भाग रहे दोनों बदमाश को खदेड़ दिया, इस दौरान की बाइक गिर गई. दोनों की तलाशी शुरू की तो बंटी कुमार नामक युवक के कमर से लोडेड पिस्टल बरामद की गई. बिक्की कुमार उर्फ जीतन पांडे के पास से आधुनिक चाकू बरामद किया गया है.

मोबाइल छीनकर भाग रहा थाः कदमकुआं थाना की पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों बदमाश सुलतानगंज थाना क्षेत्र इलाके से आकर कदम कुआंथाना क्षेत्र में लगातार छिनतई और लूट जैसी घटना को अंजाम दिया करता था. मंगलवार कि रात एक युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि प्रारंभिक छानबीन के दौरान गिरफ्तार बदमाशों में से एक का अपराधिक इतिहास काफी लंबा है. पुलिस ने इस बिंदु पर भी अनुसंधान शुरू कर दी है.

"रात में गश्ती के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास के एक पिस्टल, गोली, चाकू और बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार दोनों बदमाश छिनतई और लूट की घटना को अंजाम देने का काम करता है, जिससे पूछताछ की जा रही है. दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है."-संतोष कुमार, एसआई, कदमकुआं थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details