पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुरानी रंजिश में एकयुवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के माधोचक गांव की है.
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से थर्राया पटना, बेऊर में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या
बताया जाता है कि चार साल पुरानी रंजिश को लेकर माधोचक निवासी धर्मेंद्र की बेरहमी से हत्या की गई है. चार लोगों ने मिल कर पहले तो शराब की पार्टी की, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.
परिजनों के मुताबिक 4 साल पहले माधोचक निवासी राजदेव चौधरी ने किसी विवाद को लेकर गांव के ही जोगेंद्र बिंद को चाकू मार गोदकर हत्या की कोशिश की थी. हालाकि इस घटना में जोगेंद्र बिंद बाल-बाल बच गया था.
उस समय के घटना के बाद से धर्मेंद्र चौधरी अपने गांव से भाग कर जहानाबाद जिले में रह रहा था. शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब वो जहानाबाद से वापस अपने घर माधोचक पहुंचा था. जैसे ही वो अपने घर पहुंचा तो गांव के ही पूरानचंद बिंद उसके घर पर पहुंचा और उसे बुला कर गांव घुमाने के लिए ले गया.
गांव के बधार में पहले से ही बौना बिंद और जोगेंद्र बिंद खाने-पीने के सामान के साथ तैयार थे. उन लोगों के प्लान से धर्मेंद्र चौधरी पूरी तरह से अंजान था. सभी ने बैठ कर पहले तो खूब खाया-पिया और धर्मेंद्र को भी खूब शराब पिलाई.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में अधेड़ की पीट-पीटकर कर हत्या
जब धर्मेंद्र पूरी तरह से नशे में आ गया तब लोहे के रॉड और गड़ासे से बौना बिंद और जोगेंद्र बिंद ने धर्मेंद्र के सिर पर तबातोड़ वार करना शुरू कर दिया. उसे तीनों लोग तब तक मारते रहे, जब तक धर्मेंद्र की मौत नहीं हो गई.
धर्मेंद्र की मौत के बाद सभी लोग उसके मृत शरीर को छोड़ कर घटना स्थल से फरार हो गए. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या में शामिल दो लोगों बौना बिंद और पूरानचंद बिंद को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि जोगेंद्र बिंद अभी भी फरार चल रहा है.