पटनाः बिहार के पटना जिले की पुलिस ने 19 नवंबर को बाकरगंज के आभूषण विक्रेता से 16 लाख 50 हजार रु की हुई लूट मामले का खुलासा कर (Patna police arrested five criminals) लिया है. पुलिस ने इस मामले में दुकान के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पटना के एसएसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. लूट के साढ़े 16 लाख रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं. उनके पास से आईफोन भी बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : पटना में 6 लाख की लूट, दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पूर्व कर्मचारी था मास्टरमाइंडः पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि जांच के दौरान स्वर्ण आभूषण दुकान पर काम करने वाले जितेंद्र के बारे में पता चला कि उसने कुछ दिन पूर्व ही नौकरी छोड़ी थी. पुलिस को उस पर शक गहराया. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ. जितेंद्र की निशानदेही पर इस घटना में शामिल अन्य चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की रकम भी बरामद कर ली गयी है.
कर्ज में चल रहे लोगों का बनाया गैंगः एसएसपी ने बताया कि लूट कांड को अंजाम देने वाला मुख्य साजिशकर्ता जितेंद्र प्रसाद का शादी के बाद भी एक दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी महिला का नया घर बनवाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर स्वर्ण आभूषण दुकान में लूट कांड की घटना को अंजाम दिया. आभूषण दुकान लूट मामले में गिरफ्तार किये गये जितेंद्र प्रसाद के साथियों पर भी उधार थे. इसे चुकता करने के लिए उनलोगों ने जितेंद्र का इस घटना में साथ दिया. इस मामले में गिरफ्तार किये गये अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.