बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका का घर बनवाने के लिए अपने पूर्व सेठ से लूट लिये थे 16 लाख 50 हजार रुपए - पटना पुलिस लूट मामले में पांच गिरफ्तार

पटना पुलिस ने 19 नवंबर को बाकरगंज के आभूषण विक्रेता से 16 लाख 50 हजार रुपये लूट (Loot from gold businessman in Bakarganj) मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. पटना के एसएसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इसका मास्टरमाइंड दुकान का पूर्व कर्मचारी था. उसके पास से साढ़े 16 लाख रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं.

पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया.
पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Dec 18, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 10:47 PM IST

पटना पुलिस ने लूट मामले का खुलासा किया.

पटनाः बिहार के पटना जिले की पुलिस ने 19 नवंबर को बाकरगंज के आभूषण विक्रेता से 16 लाख 50 हजार रु की हुई लूट मामले का खुलासा कर (Patna police arrested five criminals) लिया है. पुलिस ने इस मामले में दुकान के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पटना के एसएसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. लूट के साढ़े 16 लाख रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं. उनके पास से आईफोन भी बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें : पटना में 6 लाख की लूट, दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पूर्व कर्मचारी था मास्टरमाइंडः पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि जांच के दौरान स्वर्ण आभूषण दुकान पर काम करने वाले जितेंद्र के बारे में पता चला कि उसने कुछ दिन पूर्व ही नौकरी छोड़ी थी. पुलिस को उस पर शक गहराया. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ. जितेंद्र की निशानदेही पर इस घटना में शामिल अन्य चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की रकम भी बरामद कर ली गयी है.

बरामद रुपये व अन्य सामान.

कर्ज में चल रहे लोगों का बनाया गैंगः एसएसपी ने बताया कि लूट कांड को अंजाम देने वाला मुख्य साजिशकर्ता जितेंद्र प्रसाद का शादी के बाद भी एक दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी महिला का नया घर बनवाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर स्वर्ण आभूषण दुकान में लूट कांड की घटना को अंजाम दिया. आभूषण दुकान लूट मामले में गिरफ्तार किये गये जितेंद्र प्रसाद के साथियों पर भी उधार थे. इसे चुकता करने के लिए उनलोगों ने जितेंद्र का इस घटना में साथ दिया. इस मामले में गिरफ्तार किये गये अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

'लूट कांड को अंजाम देने वाला मुख्य साजिशकर्ता जितेंद्र प्रसाद का शादी के बाद भी एक दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी महिला का नया घर बनवाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर स्वर्ण आभूषण दुकान में लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था'-मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी

इसे भी पढ़ें : पटना में हाईवे के लुटेरों का खत्म होगा आतंक, गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

कैसे हुई थी लूटः बाइक सवार अपराधियों ने पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज में जेवरात व्यवसायी रंजन कुमार को पिस्टल दिखाकर उनसे रुपये से भरा बैग लूट लिया था. घटना 19 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे की थी. लूट के दौरान दुकानदार को इस कदर डरा दिया था कि उसने घटना के 2 दिनों बाद तक भी केस दर्ज नहीं करवाया था. बाद में स्थानीय दुकानदारों की पहल पर पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी.


Last Updated : Dec 18, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details