पटनाः बाढ़ पुलिस ने कई संगीन मामलों में फरार आरोपी मोहन केवट किया है. पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना पर स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है. पुलिस काफी दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी.
पटनाः फरार कुख्यात मोहन केवट बाढ़ से गिरफ्तार - secret information police arrested
बाढ़ पुलिस ने लूट, हत्या जैसे कई संगीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. पुलिस मोहन केवट की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
कई मामलों में था आरोपी
बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक मोहल्ले का निवासी मोहन केवट की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. लूट और हत्या जैसे कई संगीन मामलों में आरोपी है. आरोपी नालंदा में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. वह अपने इलाके में दबंगई भी किया करता था जिससे वहां के लोग भी त्रस्त थे.
''एलआईसी में लूटपाट के दौरान एक गार्ड को मोहन केवट ने गोली मार थी. इसका बड़ा आपराधिक इतिहास है. पुलिस को मोहन केवट की खोज काफी दिनों से थी. मोहन केवट अपने इलाके में काफी दबदबा रखता है. लूट-हत्या जैसे संगीन मामलों का आरोपी है''.-संजीत कुमार, थानाध्यक्ष बाढ़