बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः फरार कुख्यात मोहन केवट बाढ़ से गिरफ्तार - secret information police arrested

बाढ़ पुलिस ने लूट, हत्या जैसे कई संगीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. पुलिस मोहन केवट की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

बाढ़ थाना
बाढ़ थाना

By

Published : Dec 30, 2020, 1:05 PM IST

पटनाः बाढ़ पुलिस ने कई संगीन मामलों में फरार आरोपी मोहन केवट किया है. पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना पर स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है. पुलिस काफी दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी.

कई मामलों में था आरोपी
बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक मोहल्ले का निवासी मोहन केवट की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. लूट और हत्या जैसे कई संगीन मामलों में आरोपी है. आरोपी नालंदा में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. वह अपने इलाके में दबंगई भी किया करता था जिससे वहां के लोग भी त्रस्त थे.

''एलआईसी में लूटपाट के दौरान एक गार्ड को मोहन केवट ने गोली मार थी. इसका बड़ा आपराधिक इतिहास है. पुलिस को मोहन केवट की खोज काफी दिनों से थी. मोहन केवट अपने इलाके में काफी दबदबा रखता है. लूट-हत्या जैसे संगीन मामलों का आरोपी है''.-संजीत कुमार, थानाध्यक्ष बाढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details