पटना: लोकसभा के सांतवे चरण चुनाव में प्रदेश के कई हाई प्रोफाइल सीटों पर चुनाव है. पाटलिपुत्र और पटना साहिब दोनों ही हॉट सीटों पर मतदान होने हैं. इसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है. शनिवार देर रात पटना पुलिस चुनाव को लेकर कई बूथों पर निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने पाटलिपुत्र और पटना साहिब में चुनाव को लेकर रूपसपुर और मनेर सहित कई बूथों पर जायाजा लिया. सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया. इसके साथ ही बूथों पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों का सत्यापन भी किया.
चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त
वहीं, पटना के बांकीपुर क्षेत्र में स्थित कई बूथों कोतवाली पुलिस की टीम ने जांच की. पुलिस के अधिकारियों ने बूथों पर मौजूद सभी मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मियों के नाम और तस्वीर को सत्यापित भी किया. बूथों पर तैनात सभी कर्मी चुनाव को लेकर तैयारी में जुट थे.
बूथों का निरीक्षण करती पुलिस दोनों सीटों पर पूरी देश की नजर
बता दें कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 19,09,112 लाख और पटना साहिब में 21,38,880 मतदाता है. इस बार पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी से राम कृपाल यादव और मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं. वहीं, पटना साहिब सीट से दो बार बीजेपी के सांसद रहे अब कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बीच टक्कर हैं. इन दोनों सीटों पर पूरी देश की नजर टिकी है.